ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Board Result 2023 : 25 मई को जारी होगा एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ऐसे देख सकेंगे परिणाम

भोपाल। मध्य प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं का रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। जानकारी के अनुसार 25 मई को दोपहर 12.30 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) द्वारा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। रिजल्ट  मध्यामिक शिक्षा मंडल मुख्याल के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित ऑडिटोरियम में स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार घोषित करेंगे। छात्र रिजल्ट वेबसाइट (mpbse.nic.in) पर देख सकेंगे।

मंगलवार को एमपी बोर्ड की तरफ से तारीख का ऐलान कर दिया गया है। इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 19 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम, पास प्रतिशत और टॉपर्स के नामों की घोषणा करेगा।

अप्रैल में हुआ था मूल्यांकन

बात दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षएं मार्च 2023 में कराई थी। 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 27 मार्च 2023 तक आयोजित हुई। वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 2 मार्च से 1 अप्रैल 2023 तक आयोजित हुई। अप्रैल माह में बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य किया गया है।

यहां देख सकेंगे रिजल्ट

छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं को रिजल्ट इन वेबसाइट पर देख सकेंगे। छात्र-छात्राएं mpresults.nic.in और mpbse.nic.in वेबसाइट पर देख सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

टॉपर की होगी घोषणा

रिजल्ट के साथ कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के स्ट्रीम के अनुसार और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत और लड़कों और लड़कियों में से प्रत्येक श्रेणी के लिए भी टॉपर का नाम घोषित किया जाएगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद, इसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। छात्रों को अपनी मार्क शीट कम स्कोर कार्ड डाउनलोड करना होगा और विवरण की जांच करनी होगी।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button