भोपालमध्य प्रदेश

10वीं और 12वीं की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे 40 फीसदी प्रश्न, MP BOARD ने जारी किया ब्लू प्रिंट

मंडल ने नया ब्लू प्रिंट जारी कर दिया है। मंडल की पाठ्यचर्या समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। नए ब्लू प्रिंट को लोक शिक्षण द्वारा 24 सितंबर से आयोजित की जाने वाली तिमाही परीक्षा में लागू किया गया है।

भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में सत्र 2021-22 से परीक्षा का पैटर्न बदल दिया है। अब प्रश्न पत्र में चालीस फीसदी अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। मंडल ने बुधवार को नया ब्लू प्रिंट जारी कर दिया है। मंडल की पाठ्यचर्या समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

गौरतलब है कि अभी तक मंडल की 10वीं-12वीं की परीक्षा में 25 फीसदी अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते थे। नए ब्लू प्रिंट को लोक शिक्षण द्वारा 24 सितंबर से आयोजित की जाने वाली तिमाही परीक्षा में लागू किया गया है।

रिजल्ट में होगा सुधार

दसवीं की परीक्षा में पहले से बेस्ट ऑफ फाइव योजना लागू है। दसवीं की परीक्षा में दो विषय में सप्लीमेंट्री दी जाती है। अब 40 फीसदी अंकों के प्रश्न सिर्फ ऑब्जेक्टिव होंगे। इससे रिजल्ट सुधारने में मदद मिलेगी।

यह रहेगा नया स्वरूप

  • 80 अंक सैद्धांतिक एवं 20 अंक प्रायोगिक/ प्रोजेक्ट के रहेंगे।
  • सभी विषयों के सैद्धांतिक प्रश्न-पत्र में 40 फीसदी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 40 फीसदी विषय आधारित प्रश्न एवं 20 फीसदी विश्लेषणात्मक प्रश्न होंगे।
  •  पुराना व्यावसायिक, एनएसक्यूएफ एवं डीएलएड में कोई परिवर्तन नहीं।
  • भारतीय संगीत विषय अंतर्गत सत्र 2021-22 में 9वीं एवं 11वीं में दो अलग-अलग प्रश्न पत्र (गायन वादन, तबला पखावज) बनाए जाएंगे तथा सत्र 2022-23 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में दो पृथक-पृथक प्रश्न पत्र (गायन वादन, तबला पखावज) बनाए जाएंगे।
  • हायर सेकंडरी में मूल्यांकन प्रायोगिक विषयों में 70 अंक सैद्धांतिक एवं 30 अंक प्रायोगिक के लिए रहेंगे।

नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद छात्रहित में सुधार किए जा रहे हैं। नवीन ब्लू प्रिंट छात्रहित में तैयार किया गया है।
– इंदर सिंह परमार, राज्य मंत्री स्कूल शिक्षा

संबंधित खबरें...

Back to top button