ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP बीजेपी कोर कमेटी की बैठक 4 जुलाई को, चुनावी रणनीति पर की जाएगी चर्चा, हो सकते हैं कई बड़े फैसले

भोपाल। चुनावी साल में मध्य प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों की बैठकों और दिग्गज नेताओं के दौरे का सिलसिला जारी है। वहीं इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है, ये बैठक 4 चुलाई को होगी। इसमें मिशन 2023 को फतह करने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।

बैठक में कोर कमेटी के सभी सदस्य होंगे शामिल

दरअसल, भाजपा कोर कमेटी की बैठक भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में होगी, जिसमें राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंदीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, हितानंद शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कोर कमेटी के सदस्य शामिल होंगे।

कई विषयों पर होगा मंथन

जानकारी के मुताबिक, 4 जुलाई को आयोजित होने बाली कोर कमेटी की बैठक में चुनावी रणनीति और आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही मीटिंग में कई बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं। प्रदेश में बड़े नेताओं के दौरे और चुनाव के सर्वे पर भी मंथन किए जाएगा।

ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी के सर्मथन में उतरे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, दिग्विजय ने कहा- आंदोलन करना यदि अपराध है तो हम बार-बार करेंगे; कमलनाथ बोले- अन्यायी सरकार का मिलकर करेंगे मुकाबला

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button