ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

जीतू पटवारी के सर्मथन में उतरे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, दिग्विजय ने कहा- आंदोलन करना यदि अपराध है तो हम बार-बार करेंगे; कमलनाथ बोले- अन्यायी सरकार का मिलकर करेंगे मुकाबला

भोपाल। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को MP MLA कोर्ट से सजा सुनाने के बाद से मध्य प्रदेश में सियासत जारी है। कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता पटवारी के समर्थन में उतरे हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ के साथ ही अब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी जीतू पटवारी के समर्थन में ट्वीट किया है। हालांकि, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को भोपाल कोर्ट से जमानत मिल गई है।

संघर्ष में हम सब साथ हैं : दिग्विजय

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आज ट्वीट कर लिखा- किसानों के लिए व बिजली उपभोक्ताओं के लिए आंदोलन करना यदि अपराध है तो हम बार बार करेंगे। उनके लिए संघर्ष में हम सब साथ हैं। जीतू पटवारी लगे रहो! हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन इससे असहमत हैं।

इस फैसले को ऊंची अदालत में देंगे चुनौती : कमलनाथ

इस फैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- भोपाल की एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को किसान और बिजली बिल के खिलाफ आंदोलन के एक पुराने मुकदमे में सजा सुनाई है। हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन इससे असहमत हैं। हम ऊंची अदालत में इस फैसले को चुनौती देंगे।

उन्होंने आगे कहा- मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता जनता की लड़ाई लड़ने से कभी पीछे नहीं हटेंगे, चाहे उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई की जाए। समाज को हक दिलाने के लिए आंदोलन करना नेता का पहला कर्तव्य है, यह संविधान की मूल भावना के अनुरूप है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से कांग्रेस के हर कार्यकर्ताओं ने यही सीखा है। पूरी कांग्रेस पार्टी जीतू पटवारी के साथ है। हम सब मिलकर लोकतांत्रिक संवैधानिक और अदालती तरीके से अन्यायी सरकार का मुकाबला करेंगे।

पटवारी के साथ इन लोगों को हुई सजा

बता दें कि एमपी एमएलए कोर्ट ने शनिवार (1 जुलाई) को कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, कृष्ण मोहन और सुरेंद्र को शासकीय कार्य में बाधा के मामले में दोषी ठहराया और एक साल की सजा सुनाई। इसके साथ ही 10 हजार जुर्माना भी लगाया है। हालांकि, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को भोपाल कोर्ट से जमानत मिल गई है।

क्या है पूरा मामला

यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रहते जीतू पटवारी ने आंदोलन किया था। राजगढ़ में 2009 में कांग्रेस ने किसानों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन किया था। जिसका पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह नेतृत्व कर रहे थे। कांग्रेस नेता जब कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन दे रहे थे तभी किसी ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसमें दिग्विजय सिंह को भी चोट आई थी। पटवारी समेत 17 लोगों पर आईपीसी की धारा 148, 294, 353, 332, 332/149, 323, 323/149 , 506(2), 336, 427 और प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट 1984 के सेक्शन 3 के तहत आरोप लगाए गए थे।

ये भी पढ़ें:  MP News : MLA जीतू पटवारी को एक साल की सजा, 10 हजार रुपए का जुर्माना; साल 2009 में शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button