राष्ट्रीय

Kanpur Violence Update : जुमे की नमाज से पहले हाई अलर्ट पर पुलिस, कानपुर में धारा 144 लागू

कानपुर में 3 जून को हुई हिंसा के बाद जुमे की नमाज से एक दिन पहले गुरुवार को 52 दिन के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। इस दौरान पुलिस की टीमें हाई अलर्ट पर भी रहेंगी।

अब तक 55 आरोपी गिरफ्तार

कानपुर के बेकनगंज में हुई हिंसा मामले में अब तक पुलिस ने 55 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को एक आरोपी अकमल गिरफ्तार किया गया है। वहीं, हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर की रिमांड पर 10 जून को कोर्ट फैसला सुनाएगा।

ड्रोन से रखी जाएगी नजर

जुमे की नमाज को देखते हुए कानपुर की सुरक्षा का फूलप्रूफ ब्लूप्रिंट भी प्रशासन और पुलिस ने तैयार कर लिया है। जब तक स्थिति नॉर्मल नहीं हो जाती, तब तक हर जुमे को पुलिस-प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। बता दें कि हिंसा के बाद पुलिस और आरएएफ लगातार मुस्लिम क्षेत्रों में गश्त कर रही है। इसके साथ ही संकरी गलियों से निकली भीड़ पर पुलिस ड्रोन से कड़ी निगरानी करेगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur Violence Update: कानपुर हिंसा का मास्टरमाइंड जफर हयात गिरफ्तार, आरोपी का विवादों से रहा है गहरा नाता

5 लोगों के इकट्‌ठा होने पर प्रतिबंध

जानकारी के मुताबिक, जुमे की नमाज के दिन किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। गलियों में भी भारी फोर्स तैनात रहेगी। संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा।

इसके साथ ही जिले के अंदर कोई भी झुंड लगाकर खड़ा नहीं होगा। जुलूस समेत सभी कार्यक्रमों पर रोक रहेगी, जिससे कहीं भी बवाल ना हो सके। वहीं, एक जगह पर 5 या उससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा।

नूपुर शर्मा के बयान की वजह से हुई हिंसा!

दरअसल, 26 मई को एक न्यूज चैनल पर ज्ञानवापी मामले को लेकर हो रही डिबेट में भाजपा नेता नूपुर शर्मा भी मौजूद थीं। इस दौरान पूछे गए एक सवाल पर नूपुर ने पैगंबर साहब पर एक बयान दिया, जिसपर कई मुस्लिम संगठनों ने नाराजगी जताई।

27 मई : मौलाना मोहम्मद अली जौहर फैंस एसोसिएशन के अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने बाजार बंद का आह्वान किया।
28 मई : हयात की तरफ से 3 मई को जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया गया।
29 मई : हयात को मुस्लिम इलाके के हजारों लोगों का समर्थन मिला।
30 मई : हयात ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक की।
01 जून : हयात ने 5 जून तक बंदी और जेल भरो आंदोलन टाल दिया, लेकिन बाजार में लगे 3 जून के बंदी के पोस्टर नहीं हटाए गए।
02 जून : बेकनगंज इलाके में फिर दुकानों को बंद करने की अपील की गई।
03 जून : इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखीं, लेकिन यतीमखाना के पास के बाजार में कुछ हिंदू दुकानदारों ने दुकान खोली थीं।

ये भी पढ़ें- Kanpur Violence: 3 FIR… 35 गिरफ्तार… 1000 अज्ञात पर केस, मायावती ने उठाए ये सवाल; जानें पूरा मामला

क्या है पूरा मामला

कानपुर नगर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके में जुमे की नमाज के बाद से कुछ लोगों ने वहां की दुकानों को बंद करने का प्रयास किया, जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया। जिसके बाद पूरे इलाके का माहौल बिगड़ गया। दोनों पक्षों के बीच टकराव हुआ और पत्थरबाजी शुरू हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में किया।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button