ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP विधानसभा चुनाव 2023 : भाजपा, बसपा, सपा के बाद आप ने भी जारी की पहली सूची, दस सीटों पर उतारे उम्मीदवार

कांग्रेस की पहली लिस्ट अब भी चर्चाओं तक सीमित

भोपाल।  आम आदमी पार्टी ने भी मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी द्वारा जारी पहली लिस्ट में कुल 10 विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं। आप ने भोपाल जिले की गोविंदपुरा सीट से सज्जन सिंह परमार और हुजूर सीट से डॉ रविकांत द्विवेदी को टिकट दिया है।

पार्टी ने सीधी जिले की चुरहट सीट से अनेंद्र गोविंद मिश्र, विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा से प्रदेश उपाध्यक्ष आईएस मौर्य, दतिया जिले की सेंवड़ा से संजय दुबे को प्रत्याशी बनाया बनाया है। इसके साथ ही दिमनी सीट से सुरेंद्र सिंह तोमर, मुरैना से रमेश उपाध्याय, पेटलावद से कोमल डामोर, सिरमौर से सरिता पांडे और महाराजपुर से इंजीनियर रामजी पटेल को उम्मीदवार घोषित किया है।

कांग्रेस को पीछे छोड़ बीजेपी, सपा, बसपा की सूची आई

आम आदमी पार्टी से पहले प्रदेश में अन्य दल भी अपनी पहली लिस्ट जारी कर चुके हैं। इस चुनावी तैयारी में बाजी बीजेपी ने मारी थी, जिसने सबसे पहले 39 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए थे। इसके बाद बसपा और सपा भी अपनी पहली लिस्ट जारी कर चुकी है। इधर, कांग्रेस की पहल लिस्ट अभी तक चर्चाओं में ही सीमित है, जबकि वहां स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक हो चुकी है। संभावना जताई जा रही है कांग्रेस की पहली सूची 15 तारीख तक आएगी, क्योंकि स्क्रीनिंग कमेटी की अगली बैठक दिल्ली में 12 और 13 को हो सकती है।

 

ये भी पढ़ें – गुना को नगर निगम बनाने की खातिर एक हुई बीजेपी-कांग्रेस, सरकार को भेजा प्रस्ताव

संबंधित खबरें...

Back to top button