
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर रैलियों का दौर शुरू हो गया है। चुनाव के लिए सिर्फ दो हफ्ते बचे हैं, इसी के चलते प्रचार का दौर तेजी पकड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज (4 नवंबर) मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान पार्टी प्रमुख प्रत्याशियों का समर्थन करते हुए जनता से वोट देने की अपील करेंगे।
PM मोदी रतलाम में जनसभा को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को रतलाम आ रहे हैं। यहां वे बंजली ग्राउंड में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पिछले 15 दिनों में मोदी का यह तीसरा और एक महीने में चौथा मध्य प्रदेश में दौरा है।
पीएम का कार्यक्रम : प्रधानमंत्री शनिवार 2.45 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वे करीब एक घंटे रुकेंगे। सभा के बाद दोपहर 3.45 बजे रतलाम से रवाना होंगे।
अमित शाह शिवपुरी में करेंगे रोड-शो
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज ग्वालियर, शिवपुरी और श्योपुर में 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। शिवपुरी में वे 40 KM लंबा रोड-शो करेंगे।
अमित शाह का कार्यक्रम :
- दोपहर 12 बजे- ग्वालियर पहुंचेंगे।
- दोपहर 12.40 बजे- हेलिकॉप्टर से करैरा की कृषि उपज मंडी प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद उनका रोड शो शुरू होगा।
- दोपहर 1.35 बजे- करैरा विधानसभा के सिरसौद में रथ सभा करेंग।
- दोपहर 1.45 बजे- मनपुरा में रथ सभा
- दोपहर 2 बजे- भौंती में रथ सभा
- दोपहर 2.15 बजे- पगारा में उनका स्वागत किया जाएगा।
- दोपहर 2.30 बजे ढला में स्वागत
- दोपहर 2.40 बजे- बदरवास में रथ सभा को संबोधित करेंगे
- दोपहर 2.55 बजे- पिछोर नगर के स्टेडियम में भाजपा उम्मीदवार प्रीतम सिंह लोधी के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे।
- शाम 4.15 बजे- हजारेश्वर मेला ग्राउंड, श्योपुर में पार्टी उम्मीदवार दुर्गालाल विजय के समर्थन में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे।
- ग्वालियर में शाम 7.30 बजे- इंटक ग्राउंड हजीरा, ग्वालियर में भाजपा उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे।
- गृहमंत्री शाह ग्वालियर में रात्रि विश्राम करेंगे।
कटंगी में सभा को संबोधित करेंगे खड़गे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शनिवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। बालाघाट जिले के कटंगी और डिंडोरी जिले के शहपुरा में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। वे कटंगी के अस्पताल मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस का दावा है कि, सभा में 10 से 15 हजार लोग शामिल होंगे।
खड़गे का कार्यक्रम :
- सुबह 10.30 बजे- कटंगी पहुंचेंगे
- सुबह 10.45 बजे- कटंगी में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- दोपहर 12.00 बजे- कटंगी से प्रस्थान करेंगे।
- दोपहर 12.45 बजे- शहपुरा पहुंचेंगे।
- दोपहर 1.00 बजे- जनसभा को संबोधित करेंगे।
- दोपहर 2.00 बजे- शहपुरा से प्रस्थान करेंगे।