ताजा खबरराष्ट्रीय

Jammu-Kashmir : कोकेरनाग में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, तीन आतंकी गिरफ्तार; 56 जिंदा राउंड के साथ दो AK मैगजीन बरामद

जम्मू-कश्मीर। दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में भारतीय सेना के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार देर रात तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। आतंकियों के कब्जे से एक हथगोला और 56 जिंदा राउंड के साथ दो AK मैगजीन बरामद हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान घेराबंदी तोड़ने के मकसद से ग्रेनेड फेंका था।

कोकेरनाग इलाके में ग्रेनेड विस्फोट

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। इस विस्फोट में जवान समेत दो स्थानीय निवासी घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, इलाके में तलाश अभियान जारी है।

5 सालों में एक हजार से ज्यादा आतंकी मारे गए

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बधुवार को राज्यसभा में पिछले 5 सालों में हुए आतंकी हमलों को लेकर बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने संसद में बताया कि 2018 से 2022 के बीच 5 सालों में सुरक्षाबलों ने 1002 आतंकियों को मार गिराया। इसके साथ ही 761 आतंकी घटनाओं में 174 आम नागरिकों की जान गंवाई है। मंत्री नित्यानंद राय ने आगे बताया कि जम्मू-कश्मीर में 2018 से 31 जुलाई, 2023 के बीच सिक्योरिटी फोर्सेज के 319 जवानों ने जान गंवाई। इस दौरान 791 आतंकी घटनाएं हुईं। एनकाउंटर और काउंटर ऑपरेशन के दौरान 35 आम नागरिकों की भी जान गई।

LoC के पास सेना ने 2 आतंकियों को ढेर किया

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने सोमवार यानी कि 7 अगस्त को नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया। पुंछ के दिगवार में भारतीय सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में LoC के पास दो आतंकियों को मार गिराया। फिलहाल, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।

सेना के टैंट पर फायरिंग, 3 जवान शहीद

कुलगाम में शुक्रवार शाम (4 अगस्त) को एनकाउंटर में सेना के 3 जवान घायल हो गए थे, जिन्होंने 5 अगस्त को श्रीनगर के मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अधिकारियों के मुताबिक, कुलगाम के हलान जंगल में आतंकियों ने सेना के टैंट पर फायरिंग की थी। जिसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की। हमले के बाद आतंकी कुछ हथियार लेकर भाग गए। सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों को तलाशने के लिए ड्रोन भी लगाए गए। माना जा रहा है कि हमला पीर पंजाल रेंज से घुसपैठ करके आए 3 आतंकियों ने किया था।

ये भी पढ़ें- Parliament Monsoon Session : संसद में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बोले- जम्मू-कश्मीर में पिछले 5 सालों में एक हजार से ज्यादा आतंकी मारे गए, 174 आम नागरिकों की जान गई

संबंधित खबरें...

Back to top button