अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

Delhi Metro फेज-4 को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, लाजपत से साकेत और इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ… दिल्ली में बनेंगे दो नए मेट्रो कॉरिडोर

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दिल्ली में 2 नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार (13 मार्च) को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ और लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक तक (20.762 किमी) नए मेट्रो कॉरिडोर बनाए जाएंगे। दोनों कॉरिडोर की कुल परियोजना लागत 8,399 करोड़ रुपए अनुमानित है, जो केंद्र और दिल्ली सरकारों और अंतर्राष्ट्रीय फंडिंग एजेंसियों से प्राप्त की जाएगी। इन दो लाइनों में 20.762 किमी शामिल होंगे।

इन्हें दिल्ली मेट्रो के चरण-IV परियोजना के तहत तैयार किया जाएगा। ​​​​​​इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर ग्रीन लाइन का विस्तार होगा और रेड, येलो, एयरपोर्ट लाइन, मैजेंटा, वॉयलेट और ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज प्रदान करेगा। लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर सिल्वर, मैजेंटा, पिंक और वॉयलेट लाइनों को जोड़ेगा। केंद्र सरकार ने बताया है कि, लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक करीब 8.4 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन होगी। इसमें आठ स्टेशन होंगे। वहीं, दूसरी इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक, यह करीब 12.4 किलोमीटर की मेट्रो लाइन होगी. यह मार्च 2029 तक पूरी हो जाएगी।

नए कॉरिडोर में प्रस्तावित स्टेशन

  • लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक कॉरिडोर के स्टेशन: लाजपत नगर, एंड्रयूज गंज, ग्रेटर कैलाश – 1, चिराग दिल्ली, पुष्पा भवन, साकेत जिला केंद्र, पुष्प विहार, साकेत जी – ब्लॉक।
  • इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर के स्टेशन: इंद्रलोक, दया बस्ती, सराय रोहिल्ला, अजमल खान पार्क, नबी करीम, नई दिल्ली, एलएनजेपी अस्पताल, दिल्ली गेट, दिल्ली सचिवालय, इंद्रप्रस्थ।

आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…

चीन के रेस्टोरेंट में धमाके के बाद लगी आग, एक की मौत

बीजिंग। उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत में एक रेस्तरां में बुधवार को गैस रिसाव के कारण विस्फोट होने से आग लग गई। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि करीब 22 अन्य लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, विस्फोट के कारण इमारत और कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदेह है कि यानजिआओ टाउनशिप में चिकन की दुकान पर गैस रिसाव से विस्फोट हुआ है। यानजिआओ बीजिंग के बाहरी क्षेत्र में स्थित है। सानहे के यानजिआओ टाउनशिप में स्थानीय समयनुसार बुधवार सुबह आठ बजे इमारत में विस्फोट हुआ, जिससे इमारत और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। घटनास्थल के वीडियो में आग की लपटें और धुएं का गुबार तथा सड़क पर मलबा बिखरा हुआ दिख रहा है।

अंडमान में 4.2 तीव्रता का भूकंप, जमीन से 67 किमी नीचे था केंद्र

भारत के तट से दूर अंडमान सागर क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 11:32 बजे 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप 67 किलोमीटर की गहराई पर आया, जिसका केंद्र अक्षांश 10.06 और देशांतर 95.00 पर स्थित था। भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अंडमान सागर भारतीय प्लेट और बर्मी प्लेट के बीच की सीमा पर स्थित है, जिससे यह भूकंपीय गतिविधि के प्रति संवेदनशील है।

संबंधित खबरें...

Back to top button