जबलपुरमध्य प्रदेश

आईपीएल मैच पर मोबाइल ऐप से सट्टा लगाते दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

जबलपुर लॉर्डगंज थाना पुलिस ने आॅपरेशन शिकंजा के तहत दो ऐसे सटोरियों को पकड़ा है जो आईपीएल मैच पर मोबाइल ऐप के माध्यम से सट्टा लगाते थे। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन जप्त किये हैं जिनके माध्यम से ये सट्टा संचालित करते थे।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार लार्डगज पुलिस ने बताया है कि मुखाबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग आईपीएल मैच का सट्टा खिला रहें है। पुलिस ने इस बात को गंभीर से लेते हुए जब मौके ए वारदात पर दबिश दी।

आरोपियों के पास से मिला ये

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से 20500 रुपये और चार मोबाइल फोन मिले। इस मामले कि जानकारी देते हुए कोतवाली सीएसपी प्रभात शुक्ला ने बताया कि जय नगर पार्क के पास दो युवक मोबाइल के माध्यम से केकेआर और गुजरात टाइटन के बीच खेले जाने वाले मैच पर सट्टा का दाव लगा रहे हैं जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम के द्वारा मौके पर दबिश दी गई।

गुरु ऐप के माध्यम से लगा रहें थे सट्टा

सटोरिए जब पुलिस के हत्थे चढ़े तो उन्होने अपना नाम ईशान केसरवानी और हेमंत पांडे बताया ये दो युवक क्रिकेट लाइव गुरु ऐप के माध्यम से सट्टे का दाव लगा रहे थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं आरोपियों के कब्जे से 20500 रुपये और चार मोबाइल फोन जप्त किए गए हैं आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button