
मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, जनार्दन मिश्रा ने लोगों से पानी बचाने की अपील करते करते अजब सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि चाहे लोग गुटखा खाएं, शराब पिएं, या गांजा सूंघे लेकिन उन्हें पानी को बचाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हर जगह नदी, नाला, तालाब सूख रहे हैं। ऐसे में हमें पानी की उपयोगिता समझनी होगी।
पानी के लिए टैक्स देना पड़ेगा…
सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि चाहे आयोडेक्स खाओ, थिनर सूंघो लेकिन पानी के लिए टैक्स देना पड़ेगा। सभी खर्चों में कटौती करके सभी को जल कर देना चाहिए। सांसद रविवार को जल जीवन मिशन के तहत हुई जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला का आयोजन स्वास्थ्य यांत्रिकी ने कराया था।
जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है
सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि कोई सरकार कहे कि पानी का टैक्स माफ करेंगे, लेकिन हमको पानी का टैक्स देना है, क्योंकि जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है। ऐसे में पानी की महत्वता समझनी होगी। धरती में पानी नहीं बचा है। वॉटर लेवल घट रहा है। हम लोग पानी की फिजूलखर्ची कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- MP में प्रशासनिक सर्जरी : अनूपपुर SP का तबादला, पुलिस मुख्यालय में बने एआईजी
हर व्यक्ति को घर में साफ पीने का पानी मिले। इसके लिए सरकार ने ‘हर घर जल’ योजना बनाई है। इसमें सहयोग करना चाहिए। जल समितियों का गठन कर वॉटर टैक्स का भुगतान करना चाहिए, तभी योजना सफल हो पाएगी।
रीवा जिले का जलस्तर
रीवा में नदी और नहर से जुड़े क्षेत्रों में औसतन 200 से 300 फीट के आसपास जलस्तर रहता है। पहाड़ी क्षेत्रों में 400 से 600 फीट तक जलस्तर पहुंच जाता है। तराई अंचल के साथ मऊगंज और हनुमना जनपद के कई क्षेत्रों में गर्मी के समय जल संकट गहरा जाता है। ऐसे में बाणसागर का जल पूरे जिले में पहुंचाने के लिए ‘हर घर जल’ योजना चल रही है।
#रीवा में #भाजपा सांसद #जर्नादन_मिश्रा ने कहा- चाहे दारू पीयो, गुटखा खाओ, आयोडेक्स खाओ और चाहे थिनर सूंघो, लेकिन पानी के लिए टैक्स देना पड़ेगा। देखें #वायरल_वीडियो@BJP4MP @Janardan_BJP #ViralVideo #WaterScarcity #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/1vWRNNF9Ky
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 8, 2022
ये भी पढ़ें- MP में तहसीलदार बनेंगे डिप्टी कलेक्टर… कार्यवाहक DC बनाने की तैयारी