मुरैना। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बुधवार को एक साथ मुरैना पहुंचे। यहां चंबल राजघाट पुल से स्वागत का सिलसिला शुरू हुआ, जो मुरैना तक जारी रहा। रास्तेभर पुष्प वर्षा और फूल माला लिए लोग खड़े दिखे। मुरैना में कार्यकर्ताओं से मुलाकात और कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सिंधिया ग्वालियर के लिए निकले।
सिंधिया केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार चंबल के दौरे पर आए हैं, इसलिए लोगों में ज्यादा खुशी देखी जा रही है। वे दिल्ली से सड़क मार्ग के जरिए करीब 12 बजे मुरैना पहुंचे। इस दौरान भाजपा समर्थकों ने उनका ग्रैंड वेलकम किया। उनके साथ मुरैना से सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। शानदार अभिनंदन को देख सिंधिया भी गदगद नजर आए। मुरैना से ग्वालियर तक की सड़कों को होर्डिंग से पाट दिया गया है। कार्यकर्ताओं का कहना था कि आज खुशी का दिन है। महाराज मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर-चंबल में आए हैं। उनके साथ तोमर और पूरी पार्टी साथ खड़ी है।
चंबल की माटी का जो आशीर्वाद मुझपर बरसा है वो अभूतपूर्व, अविस्मरणीय है। आप सब का ये विश्वास ही मेरी पूंजी है। आप सभी का आभारी हूँ। pic.twitter.com/nD98Ecga0V
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 22, 2021
सिंधिया बोले- हमारी सरकार हवाई चप्पल वाले को भी हवाई जहाज में उड़ाएगी
समर्थकों का उत्साह देख गदगद हुए सिंधिया
इससे पहले सुबह 11:30 बजे चंबल राजघाट पुल पर स्वागत के लिए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर उपस्थित रहे। मुरैना पहुंचने के बाद सिंधिया के समर्थकों ने उन पर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश की। इस दौरान वे खुद गाड़ी पर खड़े होकर समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे। तोमर ने मुरैना में भाजपा के पुराने नेताओं से सिंधिया का परिचय करवाया।
ग्वालियर की इस पावन धरा और यहां की जनता-जनार्दन को मेरा नमन। आपके स्नेह और आशीर्वाद के लिए हृदय से आभारी हूँ। pic.twitter.com/LFSvsxIN5s
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 22, 2021
‘शिव’ ने खोला बड़ा ‘राज’, बोले- 2018 में मान लिया था 5 साल के लिए गए, फिर एक चमत्कार हो गया…
सिंधिया बोले- हम सब साथ हैं, विकास के लिए तत्पर भी…
दरअसल, ग्वालियर-चंबल में नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया बड़े नेता हैं। दोनों केंद्र में मंत्री हैं। दोनों को लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें आती रहती हैं। ऐसे में दोनों नेता कई मौकों पर एक साथ खड़े होकर तमाम कयासों पर विराम लगा देते हैं। सिंधिया ने आज भी कहा है कि हम और नरेंद्र सिंह जी एक साथ हैं। ग्वालियर-चंबल के विकास के लिए हम तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर विकास करेंगे। कांग्रेस का काम है आरोप लगाना। जबकि हमारा काम है- जनता के काम करना।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और समर्पित कार्यकर्ताओं द्वारा मुरैना क्षेत्र किए गए अभूतपूर्व स्वागत के लिए हृदय से आभारी हूँ। @BJP4MP pic.twitter.com/zsqg6K0Rq1
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 22, 2021