
स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज वर्ल्ड कप में भारत की जीत के लिए लड़ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ शमी की मां अंजुम आरा की अचानक तबियत खराब हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। उनका पूरा परिवार फाइनल देखने आने वाला था, लेकिन मां की तबीयत अचानक खराब होने के कारण उन्हें हॉस्पिटलाइज करना पड़ा है।
चक्कर की शिकायत के बाद अस्पताल में कराया भर्ती
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल के बीच रविवार सुबह शमी की मां की तबियत अचानक बिगड़ गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें चक्कर आने के बाद मुरादाबाद के सुपरटेक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी हालत सीरियस नहीं है। उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
विश्व विजेता बनने की मांगी थी दुआ
गेंदबाज मोहम्मद शमी की मां अपने पूरे परिवार के साथ फाइनल देखने आने वाली थीं। वे अपने बेटे को मैदान में खेलते देखना चाहतीं थीं। इससे पहले शमी की मां अंजुम आरा ने टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनने की दुआ मांगी थी।
(इनपुट – विवेक राठौर)
ये भी पढ़ें- World Cup 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले मोहम्मद शमी को तोहफा, गांव में बनेगा स्टेडियम; योगी सरकार का बड़ा ऐलान