इंदौरग्वालियरजबलपुरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP ELECTION 2023 : कांग्रेस की दूसरी सूची जारी, 88 सीटों पर प्रत्याशी घोषित, तीन सीटों पर प्रत्याशी बदले

भोपाल। कांग्रेस ने देर रात अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। सूची में कुल 88 नाम शामिल हैं। कांग्रेस ने दूसरी सूची में तीन प्रत्याशियों को बदल दिया है। दतिया सीट से अवधेश नायक की जगह राजेंद्र भारती, पिछोर सीट से शैलेंद्र सिंह की जगह अरविंद सिंह लोधी और गोटेगांव सीट से शेखर चौधरी की जगह नर्मदा प्रसाद प्रजापति को टिकट दिया है। देखें सूची…..

 

आमला छोड़कर सभी सीटों पर प्रत्याशी तय

एसडीएम के पद से इस्तीफे को लेकर सुर्खियों में रहीं निशा बांगरे को पार्टी आमला से टिकट देना चाहती है, लेकिन उनके इस्तीफे की मंजूरी का मामला अदालत में अटका हुआ है। ऐसे में आमला सीट से उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया गया है। पार्टी ने 230 सीटों में 229 पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। आज की सूची में 10 महिलाओं को मौका मिला है। इसके साथ ही बीजेपी छोड़कर आए अभय मिश्रा, दीपक जोशी और भंवर सिंह शेखावत भी टिकट पाने में कामयाब रहे हैं।

भोपाल की सीटों पर भी प्रत्याशी तय

भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा सीट से इस बार पार्टी ने नए चेहरे रविंद्र साहू को प्रत्याशी बनाया है।हुजूर से पार्टी ने एक बार फिर नरेश ज्ञानचंदानी को टिकट दिया है। भोपाल दक्षिण पश्चिम से पीसी शर्मा को जबकि भोपाल उत्तर विधानसभा सीट से इस बार आरिफ अकील की जगह उनके बेटे आतिफ अकील को प्रत्याशी बनाया गया है।

https://x.com/psamachar1/status/1715072962846683492?t=hMFIgVoEELr2c8XNmhqBBw&s=08

 

ये भी पढ़ें – MP Assembly Elections : नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें LIST

संबंधित खबरें...

Back to top button