
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी खमरिया फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री के एक सेक्शन में बीएमपी-2 बम का पैलेट बनाते समय विस्फोट हो गया। इस दौरान बिल्डिंग 967 की छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं प्रबंधन ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। बुधवार सुबह यह हादसा हुआ है।
घटना को लेकर जांच में जुटे अधिकारी
प्रशासनिक अधिकारी एन.डी. तिवारी ने बताया कि आयुध निर्माणी खमरिया के एक सेक्शन के बिल्डिंग नंबर 967 में आज सुबह फायर हुआ। जिसे कुछ देर बाद फायर बिग्रेड और इलेक्ट्रिकल के कर्मचारियों द्वारा काबू में कर लिया गया। घटना में किसी भी प्रकार का जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। घटना किस कारण घटित हुई, इसकी जांच की जा रही है।
#जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी खमरिया फैक्ट्री के एक सेक्शन में बीएमपी-2 बम का पैलेट बनाते समय #विस्फोट हो गया। बिल्डिंग 967 की छत क्षतिग्रस्त हो गई है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।#OrdnanceFactory #Blast #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/vS2hN3wMbT
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 18, 2023