मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो रेलवे क्रॉसिंग के पास अनियंत्रित होकर खंभे से टकराकर खाई में जा गिरी। स्कॉर्पियो के पलटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई वहीं, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा कांठ इलाके में रविवार सुबह हुआ, इसमें गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
रिश्तेदारी में जा रहा था परिवार
पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि, देहरादून के तिलक रोड निवासी यश रस्तोगी स्कॉर्पियो से अपने परिवार के साथ मुरादाबाद रिश्तेदारी में जा रहे थे। कांठ में रसूलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार सुबह करीब 5 बजे चालक को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ।
घटनास्थल पर ही हुई मौत
इस हादसे में यश रस्तोगी 28 वर्ष, आरती रस्तोगी पत्नी दिलीप रस्तोगी 45 वर्ष, संगीता रस्तोगी पत्नी पंकज रस्तोगी, कुमारी अंशिका पुत्री दिलीप रस्तोगी 18 वर्ष की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वाहन चला रहे अतुल रस्तोगी और उनकी बहन मानवी रस्तोगी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त
सूचना मिलते ही थाना कांठ पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल लोगों को उपचार के लिए मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही मृतकों के शव का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भेज दिया। दुर्घटना में स्कॉर्पियो गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।
शुक्रवार को हुई थी डेढ़ माह के बच्चे की मौत
मुरादाबाद में शुक्रवार को एक और हादसा हुआ था। इसमें मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर गांव हुसैनपुर के पास कार की टक्कर से बाइक पर मां की गोद से गिरकर डेढ़ माह के बच्चे की मौत हो गई। हादसे में मझोला थाना क्षेत्र निवासी बच्चे की पुष्पा सहित तीन घायल हो गए। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें – राष्ट्रपति ने आडवाणी को घर जाकर दिया भारत रत्न, खराब स्वास्थ्य के कारण कल नहीं आए थे; PM मोदी, राजनाथ और शाह रहे मौजूद