इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

चांद निकलने का समय और भारत-पाक मैच का टाइम बना पतियों के लिए धर्म संकट, जानें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में कब निकलेगा चांद?

दो साल बाद भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत आज होने जा रही है और टी-20 वर्ल्ड कप का यह मैच शाम 7.30 बजे खेला जाना है। क्रिकेट प्रेमी पतियों के लिए आज का दिन किसी धर्म संकट से कम नहीं है क्योंकि देश के ज्यादातर राज्यों में करवा चौथ का चांद निकलने का समय 7 से 9 बजे के बीच का ही है। ऐसे में न तो कोई पत्नी की नाराज़गी झेलना चाहेगा और न ही ये महा मुकाबला मिस करना चाहेगा।

परिवार के साथ उठाएं मैच का लुत्फ

भले ही चांद निकलने के वक्त मैच के कुछ शुरुआती ओवर मिस हो सकते हैं पर इसके बाद आप चाहें तो पूरे परिवार के साथ बैठकर इस खास पल को इंज्वॉय कर सकते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मुकाबला दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच होता है और इसे लेकर बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी उत्साहित रहते हैं।

मध्यप्रदेश में कितने बजे दिखेगा चांद (Moon Rise Time in MP)?

मध्यप्रदेश के इन शहरों में चांद निकलने का समय कुछ इस प्रकार होगा :-

  • इंदौर – रात 8 बजकर 26 मिनट
  • जबलपुर – रात 8 बजकर 9 मिनट
  • भोपाल – रात 8 बजकर 19 मिनट
  • ग्वालियर – रात 8 बजकर 9 मिनट
  • सागर – रात 8 बजकर 12 मिनट

कब शुरु होगा भारत-पाकिस्तान (Ind-Pak Match Time) का मैच?

भारत-पाकिस्तान का मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दोनों देशों के साथ-साथ पूरी दुनिया के करोड़ों क्रिकेट फैन्स इस मैच को लेकर उत्साहित हैं। बता दें कि आखिरी बार 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था।

भारत-पाक मैच (Ind-Pak Match Live Streaming) यहां देखें

मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स -1, स्टार स्पोर्ट्स-2, स्टार स्पोर्ट्स-3, स्टार स्पोर्ट्स एचडी और डीडी स्पोर्ट्स पर होगा। इसके अलावा टी-20 वर्ल्ड कप के सभी मैचों को Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर ऑनलाइन देखा जा सकता है।

मध्यप्रदेश की अन्य प्रमुख खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

 

संबंधित खबरें...

Back to top button