भोपालमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र बढ़ सकता है आगे, राज्यपाल से आग्रह करेंगे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 25 जुलाई से आगे बढ़ाने के लिए राज्यपाल से आग्रह करेंगे। दरअसल, प्रदेश में 17 और 18 जुलाई को नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएगें। पक्ष और विपक्ष में बनी सहमति के बाद सत्र आगे बढ़ाने को लेकर अनुमति के लिए राज्यपाल को सहमति पत्र भेजा जाएगा।

25 जुलाई से शुरू होना है सेशन

नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण 25 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा के‌ मानसून सत्र को अगस्त में करने को लेकर माननीय नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के साथ चर्चा में सहमति बनी है। सत्र को आगे बढ़ाने के लिए महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल से आग्रह करेंगे। गृह मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान और नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना एक ही दिन 18 जुलाई को होने से नेता प्रतिपक्ष से निकाय चुनाव की मतगणना की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुरोध करने पर भी चर्चा हुई है।

18 जुलाई को होंगे राष्ट्रपति चुनाव

गौरतलब है कि भारत में होने वाले 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को मतगणना होगी। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के 18 जुलाई को घोषित होने वाले परिणामों की तिथि को भी आगे बढ़ाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: MP में हनुमान चालीसा पढ़ने पर जुर्माना, गृह मंत्री बोले- हिंदुस्तान में नहीं पढ़ेंगे… तो कहां पढ़ेंगे; कलेक्टर को दिए जांच के आदेश

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button