भोपालमध्य प्रदेश

उदयपुर की घटना के बाद MP में अलर्ट, गृह मंत्री बोले – गहलोत ने दंगाइयों के सामने घुटने टेक दिए

राजस्थान के उदयपुर में दिन दहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई, जिसके बाद से मध्यप्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस संबंध में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने DGP को कानून व्यवस्था के मद्देनजर सभी जगह निगाह रखने के निर्देश दिए हैं। मध्यप्रदेश में शांति का माहौल है।

‘गहलोत ने दंगाइयों के सामने घुटने टेक दिए’

गृह मंत्री ने कहा कि दहशतगर्दों से निपटने में राजस्थान सरकार अकर्मण्य साबित हो रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगता है कि दंगाइयों के सामने घुटने टेक दिए हैं। ऐसे मुख्यमंत्री को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

राजस्थान का तालिबानीकरण हो रहा : गृह मंत्री

उदयपुर की घटना दरिंदगी की पराकाष्ठा है। कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के कारण वीरों की भूमि राजस्थान का तालिबानीकरण हो रहा है। ISIS की तरह एक निर्दोष का गला रेता जाना बताता है कि कश्मीर, केरल, पश्चिम बंगाल के बाद अब राजस्थान भी कट्टरपंथियों का गढ़ बनता जा रहा है।

CM शिवराज ने ADG इंटेलिजेंस को बुलाया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एडीजी इंटेलिजेंस आदर्श कटियार को सीएम हाउस बुलाया। उन्होंने प्रदेश में शांति व्यवस्था और सुरक्षा की जानकारी ली है।

राजस्थान सरकार को चुनौती

उदयपुर हत्याकांड पर पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में हुई हिंसक घटना चिंता का विषय है। अपराधियों पर ऐसी कार्यवाही हो कि उदाहरण बने। राजस्थान सरकार की सामर्थ्य को अपराधियों की चुनौती है। सभी राष्ट्रभक्त शांति एवं सामंजस्य बनाए रखें।

राजस्थान कांग्रेस सरकार इस्तीफा दे : साध्वी प्रज्ञा

भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने उदयपुर हत्याकांड पर राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। साध्वी प्रज्ञा ने कहा – धिक्कार है.. हिंदुओं की हत्यारी राजस्थान कांग्रेस सरकार इस्तीफा दे।

संस्कृति बचाओ मंच ने राजस्थान के CM का पुतला फूंका

भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच ने उदयपुर में हुई घटना के विरोध में बुधवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का पुतला फूंका है। मंच के पदाधिकारियों ने घटना को सोची-समझी साजिश बताया और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थक की बर्बरता से हत्या, कपड़े का नाप देने के बहाने से गला रेता

संबंधित खबरें...

Back to top button