गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Itel ने भारत में लॉन्च किए Earbuds T1 TWS और वायरलेस नेकबैंड, जानें कीमत और फीचर्स

Itel भारत में अपने स्मार्ट गैजेट पोर्टफोलियो को लगातार अपडेट कर रहा है। आईटेल ने भारत में दो वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। Itel के लेटेस्ट ऑडियो गैजेट – T1 TWS और नेकबैंड डिज़ाइन वाला Jukeset N53 BT वायरलेस इयरफोन है। इन दोनों ईयरफोन के साथ हाई-फाई ऑडियो और 8 घंटे के प्लेबैक का दावा किया गया है।

कितनी है कीमत?

आईटेल ने इयरबड्स T1 TWS इयरबड्स को 1099 रुपए की कीमत में लॉन्च किया है। वहीं Jukeset N53 BT वायरलेस इयरफोन को 799 रुपए की कीमत में पेश किया है। आइटेल ने बताया कि दोनों ही ईयरबड्स में कंपनी 12 महीने तक की वारंटी ऑफर कर रही है। कंपनी ने इयरबड्स T1 को पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया है।

Itel Earbuds T1 के स्पेसिफिकेशन

Itel Earbuds T1 में शानदार ऑडियो क्वालिटी के लिए 10.4 mm का ड्राइवर दिया गया है। एक बार की चार्जिंग में 8 घंटे के बैकअप दावा है, जबकि चार्जिंग केस के साथ 40 घंटे के बैकअप का दावा है। itel Earbuds T1 के चार्जिंग केस में 350mAh की बैटरी दी गई है।
itel Earbuds T1 TWS के साथ कनेक्टिविटी के लिए BT 5.0 दिया गया है। इसमें कॉलिंग और म्यूजिक प्ले/पॉज के लिए बटन दिए गए हैं। इसमें वॉयस असिस्टेंट भी है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX5 की रेटिंग मिली है।

ये भी पढ़ें- 50MP कैमरा के साथ Vivo T1 5G भारत में लॉन्च, 120Hz डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी से है लैस

Jukeset N53 के स्पेसिफिकेशन

Itel Jukeset N53 ब्लूटूथ हेडसेट को कंपनी ने नेकबैंड डिजाइन के साथ पेश किया है। आइटेल का यह नेकबैंड प्रो-स्पोर्ट्स डिजाइन के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ दिया गया है। यह नेकबैंड सिंगल चार्ज में करीब 12-घंटे का प्लेबैक ऑफर करता है। इस नेकबैंड में 150mAh की बैटरीपैक दिया गया है। इसके साथ ही यह नेकबैंड हेडसेट IPX5 रेटिंग के साथ आता है।

ये भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुई Oppo Watch Free स्मार्टवॉच, 50 मीटर गहरे पानी में भी करेगी काम

संबंधित खबरें...

Back to top button