क्रिकेट

Ind vs Eng 4th Test: गुरुवार से ओवल में खेला जाएगा मुकाबला, यहां 50 साल से नहीं जीता है भारत

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। यह मुकाबला ओवल के मैदान में खेला जाएगा। आंकड़े की बात की जाए तो पिछले 50 सालों से टीम इंडिया ओवल में जीती नहीं है। आखिरी बार भारत ने 1971 में ओवल में टेस्ट मैच जीता था। कल से शुरू हो रहे मुकाबले को जीतने के लिए भारत को पूरा जोर लगाना पड़ेगा। तीसरे टेस्ट में जीत के बाद से हीं इंग्लैंड के हौसले बुलंद हैं तो वहीं भारतीय टीम बैकफुट पर है।

ओवल में अब तक 1 मैच ही जीता है भारत
इंडिया ने ओवल के मैदान में अभी तक 13 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, इसमें से उसे केवल एक में ही जीत मिली है। 4 विकेट से यह जीत 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में मिली थी। जीत के हीरो भागवत चंद्रशेखर रहे थे जिन्होंने दूसरी पारी में छह विकेट झटके थे। इससे टीम इंडिया को जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य मिला। इस टेस्ट के पहले और बाद में भारत को जीत नहीं मिली है। ओवल में भारत को 13 में से पांच टेस्ट में हार मिली है और सात बराबरी पर रहे हैं।

जेम्स एंडरसन को दिया जा सकता है आराम
सीरीज में दोनों टीमें अभी एक-एक की बराबरी पर हैं। सीरीज का पहला मुकाबला ड्रा रहा था। वहीं दूसरा टेस्ट इंडिया और तीसरा इंग्लैंड ने जीता था। सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के खेमें से बड़ी खबरें आ रही हैं। चौथे टेस्ट में एक बार फिर इंग्लैंड की टीम में बदलाव होने वाले हैं। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में 2 नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। लीड्स की जीत के बाद मेजबान इंग्लैंड अपने मुख्य तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को चौथे टेस्ट से आराम दे सकते हैं। इंग्लैंड के कोच सिल्वरवुड ने इस बात के संकेत दिए हैं।

क्या कहा इंग्लैंड के कोच ने
लंबी सीरीज होने की वजह से इंग्लैंड एंडरसन को आराम देने के बारे में सोच रहा है। सिल्वरवुड ने एंडरसन और ओली रॉबिंसन के वर्कलोड पर कहा, मैं इन्हें ब्रेक नहीं देना चाहता। हमारे सामने काफी क्रिकेट पड़ा है। टेस्ट अब तेज हो रहे हैं और लगातार होने से मुश्किल हो रही है। तीन सप्ताह के दौरान तीन टेस्ट मैच होने से दोनों टीमों को गेंदबाजों को रोटेट करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। भारत ने इस बारे में स्पष्ट रूख अपनाया है जबकि इंग्लैंड भी उसी रास्ते चल सकती है। सिल्वरवुड ने कहा, ये खिलाड़ी अपना सबकुछ दे रहे हैं। हर दिन जब हम मैदान से बाहर आते हैं तो हम सोचते हैं कि इनके लिए कुछ करें। लेकिन मैं फिलहाल कोई फैसला नहीं ले पा रहा हूं।

एंडरसन ने जताई सभी मुकाबलों को खेलने की इच्छा
वहीं एंडरसन ने कहा है कि वह टेस्ट सीरीज के हर मैच खेलना चाहते हैं। सिल्वरवुड ने इस बात को स्वीकार किया कि एंडरसन को चौथे टेस्ट से बाहर रखने के लिए मनाना कठिन होगा। इंग्लैंड के लिए दिक्कत की बात यह भी है कि उसका एक अन्य गेंदबाज सैम करन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इंग्लैंड के लिए हालांकि तेज गेंदबाज मार्क वुड का फिट होना राहत की खबर है। मार्क वुड चौथे टेस्ट में एंडरसन को प्लेइंग 11 में रिप्लेस करते हुए नज़र आ सकते हैं।

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हुए फिट
वहीं भारतीय खेमे से भी एक अच्छी खबर है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ओवल टेस्ट के लिए फिट हो गए हैं। जडेजा को हेडिंग्ले टेस्ट के दौरान पैरों में चोट लग गई थी। मैच खत्म होने के बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल भी ले जाया गया था। हालांकि टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर ये है कि जडेजा ओवल टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध होंगे।

प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: जो रुट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, रोरी बर्न्स, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रोबिंन्सन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

संबंधित खबरें...

Back to top button