
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस अपराधियों का रिकॉर्ड रखने के लिए एक अनूठी पहल शुरू कर रही है। पुलिस अब अपराधियों के रिश्तेदारों का भी रिकॉरड रखेगी। पुलिस अब जीपीएस डिजिटल कुंडली तैयार कर रही है। जिसके तहत अपराधियों के करीबी रिश्तेदारों नाना, दादा, मामा समेत अन्य का जीपीएस एड्रेस के माध्यम से ट्रैक रिकॉर्ड रखा जाएगा। इससे अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी, इसके साथ ही उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सकेगा।
DCP आदित्य मिश्रा ने दी जानकारी
शहर में लगातार बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए DCP आदित्य मिश्रा ने यह अनूठी पहल शुरू की है। अपराधी घटना के बाद अपने स्थाई पत्ते पर ना रहकर किसी अन्य सगे-संबंधी के यहां रहने लगते हैं। DCP आदित्य मिश्रा शहर के मुताबिक, आदतन अपराधियों के मोबाइल नंबर के आधार पर उनके सभी नजदीकी संबंधी दादी से लेकर नाना परिवार के ऐसे सदस्य जिनसे वह लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। उन सभी मोबाइल नंबर की गूगल एड्रेस लोकेशन निकाल कर पुलिस अपने पास उनका रिकॉर्ड रखेगी। ऐसा करने से अपराधी की जब भी कोई ऐसी गतिविधि नजर आएगी जिसमें वह किसी अपराध में लिप्त रहता है तो उसके स्थाई पते के अलावा पुलिस उनके रिश्तेदारों के एड्रेस पर जाकर भी उन्हें पकड़ सकती है। इंदौर पुलिस जल्द यह डिजिटल खाखा तैयार कर अपराधियों पर नजर बनाएगी।
#इंदौर_पुलिस की अनूठी पहल : अपराधियों के रिश्तेदारों का भी #जीपीएस_एड्रेस के माध्यम से रखा जाएगा रिकॉर्ड, जीपीएस डिजिटल कुंडली करेंगे तैयार @comindore #GPSAddress @CP_INDORE @MPPoliceDeptt #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/PGXnWPCZbl
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 6, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)