
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में स्थानीय जल उपभोक्ता समिति के चुनाव के बाद दो पक्षों के बीच झड़प में 14 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। जिला मुख्यालय से 42 किलोमीटर दूर खजुआ गांव में जल उपभोक्ता संस्था चुनाव के विजयी जुलूस के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी, डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया, जिसमें 14 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
चुनाव हारने वालों के घरों के सामने से निकाला जुलूस
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार रात को भीकनगांव थाना क्षेत्र के खजुआ गांव में जल उपभोक्ता समिति के विजय जुलूस के दौरान हुई। इस समिति की काम नहरों और सिंचाई के रख-रखाव तथा निगरानी करना है। भीकनगांव के पुलिस उपमंडल अधिकारी राकेश आर्य ने बताया कि चुनाव हारने वाले लोगों के समर्थकों के घरों के सामने से विजय जुलूस गुजरने पर विवाद शुरू हो गया।
घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया
भीकनगांव थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने बताया कि विवाद के कारण एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। उन्होंने बताया कि एक पक्ष के 9 और दूसरे पक्ष के 5 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वहीं विवाद की गंभीरता को देखते हुए गोगांवा से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर तैनात किया है।
One Comment