ताजा खबरराष्ट्रीय

2019 में ‘मैं भी चौकीदार’, 2024 में ‘मैं हूं मोदी का परिवार’… BJP का नया परिचय, शाह-नड्डा समेत कई नेताओं ने बदला X पर बायो

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना के आदिलाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव के ‘मोदी के परिवार’ वाले बयान पर तीखा पलटवार किया। पीएम मोदी ने कहा- मैं जब भी परिवारवाद की राजनीति की बात करता हूं तो विपक्ष के लोग उल्टा मुझ पर ही उंगली उठाने लगते हैं, कहते हैं कि मोदी का तो कोई परिवार ही नहीं है। इन्हें बताना चाहता हूं कि मेरा देश, 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं। इसके बाद बीजेपी अध्याक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह सहित पार्टी के कई प्रमुख नेताओं ने अपने एक्सज के बायो में ‘मोदी का परिवार’ लिख दिया है। वहीं, एक्स पर ‘मोदी का परिवार’ ट्रेंड कर रहा है।

जानें किन-किन नेताओं ने बदला एक्स पर बायो

शाह-नड्डा समेत कई नेताओं ने जोड़ा मोदी का परिवार

केंद्र के कई बड़े नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बायो बदलते हुए अपनी प्रोफाइल के नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ दिया है। सबसे पहले भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने अपने बायो बदलकर मोदी का परिवार लिखा। उसके बाद गृह मंत्री शाह ने, कुछ देर बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अश्विनी वैष्णव और अनुराग ठाकुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ दिया। वहीं, एक्स पर ‘मोदी का परिवार’ ट्रेंड कर रहा है।

लालू यादव ने कहा था- पीएम मोदी हिंदू नहीं है

पटना में 3 मार्च को महागठबंधन की जन विश्वास महारैली को संबोधित करते हुए लालू ने फिर चिरपरिचित अंदाज में पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तो हिंदू ही नहीं हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कोई हिंदू यह काम नहीं कर सकता, जो मोदी ने किया है। लालू ने कहा कि “मंडल कमीशन का नतीजा है कि आज हर पिछड़ा वर्ग, दलित, वंचित और गरीब सत्ता के दरवाजे पर खड़ा है। यह नरेंद्र मोदी क्या चीज है? यह मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं। आप बताओ न, आपको क्यों नहीं संतान हुआ? ज्यादा संतान होने वाले लोगों को बोलता है कि परिवारवाद है। परिवार के लिए लड़ रहा है। आपके पास परिवार नहीं है और आप हिन्दू भी नहीं हैं। जब आपकी माताजी का देहावसान हो गया तो हर हिन्दू अपनी मां के शोक में केस और दाढ़ी मुंडवाता है। आपने क्यों नहीं छिलवाया? यह बताओ।”

2019 में भाजपा ने चलाया था ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन

साल 2019 में भाजपा ने ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन चलाया था। दरअसल, एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर है’ का नारा लगाया था। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपना नाम बदलकर ‘चौकीदार’ नरेंद्र मोदी कर लिया था। जिसके बाद अमित शाह, पीयूष गोयल, जेपी नड्डा समेत भाजपा के ज्यादातर मंत्रियों और अन्य बड़े नेताओं ने अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ लगा लिया था।

ये भी पढ़ें-दस साल में पान, तंबाकू व नशीले पदार्थों पर खर्च बढ़ा: सरकारी सर्वे

संबंधित खबरें...

Back to top button