
भोपाल। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुई बस दुर्घटना में मप्र के लोगों की मौत की खबर के बाद पहुंचे मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को वापस भोपाल लौटे। सीएम ने बताया कि बस दुर्घटना में 9 जोड़ों ने अपनी जान गंवाई हैं। उन्होंने बताया कि बस एक हजार फीट नीचे गहरी खाई में गिरी और बस के दो टुकड़े हो गए।
सीएम के मुताबिक रविवार की शाम लगभग सवा सात बजे हादसा हुआ। यमुनोत्री की तरफ जा रही दो बसों में से आगे जा रही बस गहरी खाई में गिर गई। करीब पौने 8 बजे इसकी जानकारी मिली तो उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी से बात कर तत्काल युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य करने को लेकर चर्चा की।
बस पूरी तरह कंडम
सीएम ने बताया कि बस कई पलटी खाते हुए खाई में जा गिरी जिसके चलते कोई यात्री कहीं गिरा तो कोई दूसरी जगह। एक हाथ तो शरीर से अलग होकर दूर पड़ा मिला। बस पूरी तरह कंडम हो गई। इस वजह से शवों को ऊपर लाने में समय लगा। रात में नीचे से शवों को निकालकर लाने में मुश्किल का सामना भी करना पड़ा।
एयरलिफ्ट कर शव लाने की थी मांग
सीएम ने बताया कि रात में पोस्टमार्टम के लिए मैंने उत्तराखंड सरकार से आग्रह किया। इसके साथ ही रक्षामंत्री से हवाई मार्ग से शवों को पहुंचाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया। उन्होंने हमारी मांग स्वीकार कर ली। सभी शवों को एयरलिफ्ट कर लाया जा रहा है जिससे सभी का अंतिम संस्कार समय पर हो सके।
झूठ बोलना पड़ा कि सब ठीक है
सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि घटना में घायल उदय सिंह के मुताबिक उनकी पत्नी यात्रा पर आने से मना कर रही थी लेकिन वे उन्हें जबरन लेकर आए। दोनों का मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं एक अन्य राजकुंवर बाई बदहवास है और एक ही बात कह रही है कि मेरा लड़का कहां है। मैनें उनसे झूठ बोला कि वह ठीक। इन सब बातों से मन भर गया।