अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

इजराइली हमले में मारा गया हमास चीफ याह्या सिनवार, DNA जांच के बाद पुष्टि, PM नेतन्याहू बोले- हमने हिसाब चुकता कर दिया, लेकिन…

तेल अवीव। 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड हमास चीफ याह्या सिनवार मारा गया है। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने गुरुवार रात सिनवार की मौत की पुष्टि की। IDF के मुताबिक, DNA जांच से इसकी पुष्टि हुई है नेतन्याहू ने वीडियो मैसेज में कहा- “हमने हिसाब चुकता कर दिया, लेकिन जंग अभी जारी है।”

7 अक्टूबर के हमले में 1,200 इजराइली नागरिकों की मौत हुई थी, जो इजराइल पर अब तक का सबसे बड़ा आतंकवादी हमला माना जा रहा है। इसके बाद पूरे मध्य पूर्व में तनाव फैल गया था और तब से ही दोनों के बीच जंग जारी है।

कैसे मारा गया सिनवार

इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने 16 अक्टूबर को रूटीन ऑपरेशन में सेंट्रल गाजा की एक इमारत पर हमला किया था। इसमें हमास के तीन सदस्य मारे गए थे। सैनिकों ने गुरुवार को इमारत में प्रवेश किया तो उन्हें पता चला कि इनमें से एक याह्या सिनवार है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो में उसके चेहरे, दांत और घड़ी से दावा किया गया कि मारा गया शख्स याह्या सिनवार है।

मौत की पुष्टि के लिए हुआ DNA टेस्ट

सिनवार की मौत की जांच के लिए DNA टेस्ट किया गया। इससे पहले भी सिनवार को मारने के लिए इजराइल ने कई कोशिशें की थीं। लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी थी। 23 सितंबर को भी सिनवार की मौत का दावा किया गया था। खबर आई थी कि इजराइल, गाजा शहर में विस्थापित फिलिस्तीनियों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर रॉकेट हमले में सिनवार की हत्या की संभावना की जांच कर रहा है।

इत्तेफाक से मारा गया सिनवार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, याह्या सिनवार खुफिया अभियान के तहत नहीं बल्कि इत्तेफाक से मारा गया। उसके पास से बुलेटप्रूफ जैकेट, ग्रेनेड और 40,000 इजराइली करेंसी मिली। आईडीएफ यानी इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने गुरुवार को घोषणा की कि याह्या सिनवार को उसके सैनिकों ने एक दिन पहले दक्षिणी गाजा में मार गिराया था।

इससे पहले सितंबर महीने की 27 तारीख को इजराइल ने लेबनान के बेरूत में एक हवाई हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया था।

कौन है याह्या सिनवार?

  • याह्या सिनवार इस साल अगस्त में हमास प्रमुख बना था। जब ईरान में एक विस्फोट में इस्माइल हानियेह की हत्या कर दी गई थी।
  • 1962 में जन्मे सिनवार हमास के शुरुआती सदस्यों में से एक था। हमास का गठन 1987 में हुआ था।
  • सिनावर ने हमास की सुरक्षा शाखा का नेतृत्व किया, जिसने संगठन से इजराइली जासूसों को बाहर निकालने का काम किया।
  • 1980 के दशक के अंत में इजराइल द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया था।
  • उसने 12 संदिग्ध सहयोगियों की हत्या करने की बात स्वीकार की थी, जिसकी वजह से उसे “खान यूनिस का कसाई” कहा जाने लगा था।
  • उसके अपराधों के लिए सिनवार को चार आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई, जिसमें 2 इजराइली कर्मियों की हत्या भी शामिल थी।
  • इजराइल ने सिनवार को 3 बार गिरफ्तार किया था लेकिन 2011 में एक इजराइली सैनिक के बदले में इजराइल को 127 कैदियों के साथ सिनवार को भी रिहा करना पड़ा।
  • सितंबर 2015 में अमेरिका ने सिनवार का नाम इंटरनेशनल आतंकियों की ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था।
इस्माइल हानियेह

ईरान में मारा गया था हमास का पूर्व चीफ हानियेह

हमास के पूर्व चीफ इस्माइल हानियेह ईरान में मारा गया था। उसकी मौत की पुष्टि ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने की थी। तेहरान में हानियेह के ठिकाने पर 31 जुलाई की रात करीब 2 बजे (भारतीय समय के मुताबिक सुबह 4 बजे) मिसाइल से हमला किया गया था। इसमें हानियेह और उसके एक बॉडीगार्ड की मौत हो गई थी।

वो ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होमे के लिए तेहरान पहुंचा था। ईरान ने आरोप लगाया था कि, इजराइल ने हानियेह की हत्या करवाई है।

हमास के इन बड़े नेताओं की हो चुकी है हत्या

  • मार्च 2004 में हमास के फाउंडर अहमद यासीन की हत्या।
  • अप्रैल 2004 में हमास के को-फाउंडर अब्देल अजीज की हत्या।
  • जनवरी 2020 में हमास के मिलिट्री लीडर याह्या अय्याश की हत्या।
  • जनवरी 2024 में सीनियर लीडर सालेह अल अरूरी की हत्या।
  • जुलाई 2024 में हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिये की हत्या।
  • अक्टूबर 2024 में हमास के चीफ याह्या सिनवार की हत्या।

ये भी पढ़ें- Israel Hamas War : हमास चीफ इस्माइल हानिये मारा गया, ईरान में घुसकर मारा, राष्ट्रपति की शपथ में आया था

संबंधित खबरें...

Back to top button