
अबू धाबी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में हैं। यहां उन्होंने बुधवार को पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने हिंदू मंदिर में आयोजित वैश्विक आरती में हिस्सा लिया। यह वैश्विक आरती दुनियाभर में बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के 1500 मंदिरों में एक-साथ आरती की गई। इससे पहले उन्होंने मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था।
अबू धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर को लेकर भारतीयों में काफी उत्साह है। इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए सैकड़ों भारतीय अबू धाबी पहुंचे हैं।
Peoples Update Abu Dhabi UAE :प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी ने #अबू_धाबी में किया राम मंदिर का उद्घाटन, बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर में की आरती, देखें #VIDEO #PMModiUAEVisit @narendramodi #UAE #HinduTemple #AbuDhabi #BAPSHinduMandir… pic.twitter.com/3pcLRHr5ze
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 14, 2024
700 करोड़ की लागत से बना है BAPS हिंदू मंदिर
अबू धाबी का बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर 108 फीट ऊंचा, 262 फीट लंबा और 180 फीट चौड़ा है। मंदिर के निर्माण पर 700 करोड़ रुपए खर्च हुए। मंदिर के निर्माण में केवल चूना पत्थरों और संगमरमर का इस्तेमाल हुआ है। बताया जा रहा है कि मंदिर निर्माण के लिए 20,000 टन से अधिक पत्थर और संगमरमर 700 कंटेनरों में भरकर अबू धाबी लाया गया था।
Peoples Update Abu Dhabi UAE :प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी ने #अबू_धाबी में किया राम मंदिर का उद्घाटन, बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर में की आरती, देखें #VIDEO #PMModiUAEVisit @narendramodi #UAE #HinduTemple #AbuDhabi #BAPSHinduMandir… pic.twitter.com/3pcLRHr5ze
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 14, 2024
27 एकड़ जमीन पर बना है अबू धाबी का हिंदू मंदिर
27 एकड़ में फैले पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया गया। संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने अगस्त 2015 में अबू धाबी में मंदिर बनाने के लिए 123.5 एकड़ जमीन उपहार में दी थी। इसके बाद 2019 में मंदिर के लिए अतिरिक्त 13.5 एकड़ की जमीन दी गई थी। इस तरह कुल मिलाकर ये मंदिर परिसर 27 एकड़ जमीन पर बना है।
ये भी पढ़ें- People’s Exclusive From UAE : अबू धाबी में “अहलान मोदी” से पहले इंडियन्स का जोश बेहद “हाई”, देखें Photo & Video