भोपालमध्य प्रदेश

NCB इंदौर टीम ने सीहोर में पकड़ा 1.32 करोड़ का गांजा, ओडिशा से दो गाड़ियों में सागर आ रहा था 883 किलो गांजा; 5 तस्कर गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर (एनसीबी) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दो गाड़ियों में लोड होकर ओडिशा से सागर जा रही गांजे की खेप को सीहोर जिले में पकड़ा है। दोनों गाड़ियों से 883 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है। साथ ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गांजा समेत 5 तस्कर गिरफ्तार

इंदौर एनसीबी की क्षेत्रीय इकाई के निदेशक ब्रजेंद्र चौधरी ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि मुखबिर से ओडिशा से मप्र के रास्ते बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी होने की सूचना मिली थी। सूचना पर एनसीबी की टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम ने सीहोर जिले के बगवाड़ा टोल नाके पर ट्रक क्रमांक CG08AP2962 और स्कॉर्पियो क्रमांक MP15T3770 को रोका।

तलाशी में ट्रक और कार से टीम ने 883.720 किलोग्राम गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत करीब 1.32 करोड़ रुपए आंकी गई है। गांजा मिलते ही गाड़ियों में सवार 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है। गांजा जब्त कर एनसीबी की टीम बुदनी थाने पहुंची है।

ओडिशा से सागर आ रहा था गांजा

आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि जब्त हुआ गांजा ओडिशा के सोनपुर से वाहनों में लोड हुआ था, जो मध्य प्रदेश के सागर ले जाया जा रहा था। आरोपियों ने गांजा स्कॉर्पियो की डिग्गी में मक्के के पैकेटों के नीचे छिपाकर रखा था। गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। इस मामले में एनसीबी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बता दें सागर जिले में ओडिशा से गांजे की तस्करी के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।

पहले भी भारी मात्रा में पकड़ाया था गांजा

एनसीबी की टीम ने कुछ समय पहले भी बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ा था। गांजे की बड़ी खेप उज्जैन से होकर ओडिशा जा रही थी। मुखबिर से एनसीबी को सूचना मिली थी कि एक मिनी ट्रक में गांजे की खेप जा रही है। मिनी ट्रक में रखे ट्रांसफार्मर के अंदर 260.350 किलोग्राम गांजा मिला। ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ये गांजा राजस्थान के कोटा से ओडिशा जा रहा था।

ये भी पढ़ें: तस्करी का नायाब तरीका : NCB ने पकड़ा 260 किलो गांजा, ट्रांसफार्मर में छुपा कर ले जा रहे थे तस्कर, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button