अंतर्राष्ट्रीयअन्यमनोरंजनराष्ट्रीय

कोरोना के चलते मिस वर्ल्ड 2021 का ग्रैंड फिनाले पोस्टपोन, भारत की मानसा वाराणसी समेत 17 कंटेस्टेंट्स संक्रमित; 90 दिनों के अंदर फिर होगी प्रतियोगिता

दुनियाभर में कोरोना का नया वेरिएंट ओमक्रिॉन अब तेजी से फैलता नजर आ रहा है। इसी बीच मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले इवेंट को कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया है। प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं मानसा वाराणसी समेत 17 प्रतियोगी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर इसकी जानकारी दी गई है।

सभी को पोर्टो रीको में आइसोलेट किया गया

मिस इंडिया मानसा वाराणसी समेत पॉजिटिव मिले सभी लोगों को पोर्टो रीको में आइसोलेशन में रखा गया है। मानसा वाराणसी भारत की तरफ से मिस वर्ल्ड 2021 पेजेंट में हिस्सा लेने वाली थीं। वो मिस इंडिया 2020 रह चुकी हैं।

90 दिनों के भीतर होगा आयोजन

यह इवेंट भारतीय समय के अनुसार आज सुबह करीब 4.30 बजे पोर्टो रीको में आयोजित किया जाना था, लेकिन कोरोना रिपोर्ट आने के बाद इसे फिलहाल पोस्टपोन कर दिया गया है। आयोजकों के मुताबिक अगले 90 दिनों के भीतर उसी स्थान पर मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को आयोजित किया जाएगा। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मंजूरी मिलने पर सभी को घर लौटने की अनुमति दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- Year Ender 2021: 31 दिसंबर से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, वरना हो सकती है मुश्किल

मानसा की आदर्श हैं प्रियंका चोपड़ा

तेलंगाना के हैदराबाद में जन्मीं मानसा वाराणसी पेशे से फाइनेंशियल एक्सचेंज इंफॉर्मेशन एनालिस्ट हैं। 23 साल की मानसा ने वसावी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से अपनी पढ़ाई की है। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने एक प्राइवेट कंपनी में बतौर फाइनेंस इंफॉर्मेशन एक्सचेंज एनालिस्ट काम किया। मिस इंडिया बनने से पहले मानसा मिस तेलंगाना भी रह चुकी हैं। बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में अपना डंका बजाने वाली प्रियंका चोपड़ा उनकी आदर्श हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button