भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की हार्ट अटैक से मौत, क्रिकेट खेलते समय फूली सांस, सीने में हुआ दर्द

भोपाल। राजधानी के पिपलानी इलाके में एक निजी कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि क्रिकेट खेलने के दौरान अचानक उसकी सांस फूली और सीने में तेज दर्द उठा। मौके पर मौजूद दोस्त उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

क्रिकेट खेलते समय सीने में हुआ दर्द

जानकारी के मुताबिक, रीवा जिले के मनगवां के निवासी योगेश गुप्ता (34) हेल्थ केयर से जुड़ी एक निजी कंपनी में काम करते थे। वह प्रभात चौराहे के पास अशोका गार्डन इलाके में किराए से रहते थे। वह कंपनी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम वह 16 सहकर्मियों के साथ पिपलानी ग्राउंड में क्रिकेट खेलने गए। करीब 10-15 मिनट खेलने के बाद बॉल पकड़ने के लिए योगेश ने दौड़ लगाई, तभी अचानक उनके सीने में दर्द उठा और वह गिर गए। उन्हें उठाकर पानी पिलाया।

घर पहुंचकर फिर उठा दर्द

कुछ देर वहीं बैठाने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। घर पहुंचने के बाद सीने में फिर से तेज दर्द हुआ। जिसके बाद दोस्त उन्हें निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने हालत देख उन्हें हमीदिया रेफर कर दिया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: भोपाल : राजा भोज एयरपोर्ट पर फर्जी टिकट लेकर पहुंची युवती, CISF ने किया पुलिस के हवाले

युवक को सिगरेट पीने की थी लत

पुलिस ने बताया कि योगेश के घर में सिगरेट की कई डिब्बियां मिली हैं। उसके दोस्तों ने बताया कि योगेश को सिगरेट पीने की लत थी। रोजाना वह 30-40 सिगरेट पी जाते थे। अभी पीएम रिपोर्ट नहीं आई है, इसलिए सही वजह का पता नहीं चला है। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक लग रहा है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button