
इंदौर। शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र में एक बार पर दिनदहाड़े कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा पथराव किया गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। वहीं बाहर के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है, जिसमें बदमाश बाइक से आते हुए और बार पर पथराव करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
घटना के वीडियो आने के बाद पुलिस द्वारा बदमाशों की तलाश की जा रही है। वहीं बार संचालक का कहना है कि किसी व्यक्ति से उनका पुराना विवाद था, जिसके चलते यह घटना हो सकती है।
बार संचालक ने दर्ज कराई शिकायत
थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के अनुसार, घटना बुधवार दोपहर 3:00 बजे की बताई जा रही है। जब कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा बॉटम सीप बार पर पथराव की घटना की गई। इस पर बार संचालक पुष्पेंद्र पटेल ने थाने पर जाकर अपना शिकायती आवेदन दिया और संचालक ने पुलिस को बताया कुछ समय से गाना यादव नामक एक व्यक्ति से उनका विवाद चल रहा है। इसके चलते अमूमन इसके द्वारा यह पथराव किया जा सकता है।
#इंदौर : बाइक सवार #बदमाशों ने #दिनदहाड़े किया बार पर #पथराव, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी #घटना, विजयनगर थाना क्षेत्र का मामला, देखें VIDEO || #IndorePolice #incident #Vijaynagarpolicestation #PeoplesUpdate pic.twitter.com/qYL09O1R6K
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 14, 2023
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस द्वारा गाना यादव के सहित अन्य युवकों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : नशेड़ियों से परेशान लोगों ने लिखा- ‘यहां गांजा नहीं मिलता’, आए दिन घरों में घुस जाते हैं नशेड़ी, देखें VIDEO