इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : नशेड़ियों से परेशान लोगों ने लिखा- ‘यहां गांजा नहीं मिलता’, आए दिन घरों में घुस जाते हैं नशेड़ी, देखें VIDEO

इंदौर। पुलिस नशे को लेकर बड़ी-बड़ी कार्रवाई कर रही है और शहर में नशेड़ी और ड्रग्स पेडलरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। लेकिन, ऐसे में द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के रहवासियों ने नशेड़ियों से परेशान होकर लिखा- ‘यहां गांजा नहीं मिलता’ पीछे मल्टी में मिलता है।

ये पोस्ट सीधे तौर पर पुलिस को चुनौती दे रहा है। क्या पुलिस के खुफिया के जवान को यह जानकारी नहीं है कि इस तरह से खुलेआम पोस्टर लगाकर नशा बेचा जा रहा है। जबकि पुलिस आरोपियों की धर पकड़ की लगातार बातें कर रही है।

देर रात दो पक्षों में हुआ था विवाद

दृश्य में दिख रहा यह पोस्ट द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है जहां पर बुधवार देर रात दो पक्षों में विवाद हुआ। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें यह जानकारी लगी कि कुछ युवक नशा खरीदने आए थे। उनका नशा बेचने वालों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस को यह भी जानकारी लगी कि इलाके में गोली चलने की भी बात सामने आए, लेकिन पुलिस ने अभी इस बात से इनकार कर दिया है।

रहवासियों ने पुलिस को दिए फुटेज

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया द्वारा जानकारी दी गई कि द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद की सूचना आई थी। पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची तो नशा खरीदने आए कुछ लोगों का वहां के रहवासियों और नशा बेचने वालों से विवाद हुआ। इसके बाद नशा खरीदने आए युवक वहां से फरार हो गए। पुलिस द्वारा एक बाइक को जब्त किया गया है। वहीं रहवासियों द्वारा कुछ फुटेज भी पुलिस को प्रदान की है। जिसमें खुलेआम आरोपी नशा बेचते और खरीदते नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर अब पुलिस आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।

कैसे लगेगा नशा बेचने पर प्रतिबंध ?

कुछ दिनों पहले नशे को लेकर पुलिस की कार्रवाई में सैकड़ों की संख्या में आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। वहीं इंदौर में लगातार पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद नशा खरीदने वाले और बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। लेकिन, उसके बावजूद भी थानों में इस तरह से खुलेआम नशा बेचते हुए जो वीडियो वायरल हो रहे हैं। ये पुलिस की कार्यप्रणाली पर सीधे-सीधे तौर पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : कॉलेज स्टूडेंट्स का मोबाइल लूट फरार हो जाते थे आरोपी, विजय नगर पुलिस ने 3 चोरों को किया गिरफ्तार, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button