
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक युवक ने नाबालिग युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और फिर अपने रूम पर बुलाकर गलत काम किया। नाबालिग बच्ची की शिकायत पर भंवरकुआं पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोनों की दोस्ती
मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। फरवरी 2023 में इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई थी, उसके बाद युवक ने उसे रूम पर बुलाया और गलत काम किया। इसके बाद युवक उसे लगातार परेशान करने लगा।
#इंदौर : इंस्टाग्राम पर युवक ने नाबालिग से की दोस्ती, रूम पर बुलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, भंवरकुआं थाना क्षेत्र का मामला#MPNews #PeoplesUpdate #MPPolice #PocsoAct pic.twitter.com/qbFcX4JHTq
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 17, 2023
पुलिस आरोपी को किया गिरफ्तार
इसके बाद नाबालिग युवती ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद नाबालिग बच्ची ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। भंवरकुआं पुलिस ने नाबालिग बच्ची की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें : इंदौर जिला कोर्ट का बड़ा फैसला : निगम के खिलाफ कुर्की का आदेश, स्कूल का अधिक भरा हुआ टैक्स निगम की गाड़ियां बेचकर वापस करें