
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार को बहुमंजिला इमारत से एक युवती कूद गई। युवती जब बिल्डिंग से कूदी तो निचली मंजिल की छत पर गिरी, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने फिलहाल इस घटना को जांच में लिया है।
लोगों ने युवती को उतारा
पुलिस के अनुसार विजयनगर क्षेत्र के गोल्डन गेट के समीप एक आटा चक्की पर एक युवती बहुमुंजिला इमारत से कूद गई। युवती जब बिल्डिंग से कूदी तो निचली मंजिल की छत पर गिरी, जिसे लोगों ने कड़ी मशक्कत बाद उतारा और अस्पताल भिजवाया गया। उधर सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर वीडियो जारी हुआ है। फिलहाल पुलिस ने इस घटना को जांच में लिया है। युवती क्यों कूदी है अभी ये साफ नहीं हुआ है।
पैर फिसला, लड़की ने पुलिस को बताया
विजय नगर पुलिस से मिली प्रथमिक जानकारी के मुताबिक, युवती का नाम नंदनी (22) पिता विजय धनोतिया, निवासी नेहरू नगर बताया जा रहा है। वह तीसरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकान के शेड पर गिरी। बताया जा रहा है कि वह यहां अपने दोस्त से मिलने आई थी। वहीं लड़की ने पुलिस को दिए बयान में मोबाइल पर बात करते समय पैर फिसलने से गिरने की बात कही है।
ये भी पढ़ें- Indore News : एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 57 ATM, 25 हजार नकदी एवं बाइक जब्त