भोपालमध्य प्रदेश

जीतू पटवारी के बयान पर मंत्री विश्वास सारंग का पलटवार, कहा- इन्हें अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने से मतलब है

भोपाल। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने प्रेसवार्ता में बीजेपी और शिवराज पर जमकर निशाना साधा। जीतू पटवारी ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। साथ ही कहा कि शिवराज सिंह चौहान की सोच बूढ़ी हो गई है। इस पर पलटवार करते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने जीतू पटवारी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

जीतू पटवारी का चरित्र ही ऐसा हैं : मंत्री सारंग

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के बयान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी का चरित्र ही ऐसा हैं। क्यो न हो वो राहुल गांधी के सबसे खास हैं। राहुल गांधी की तरह ये भी नाटक बाजी में लगे हुए हैं। वीडियो वायरल हो रहा है। उन्हें अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने से मतलब है। वह राजनीतिक महत्वकांक्षा को पूरा करने के लिए यह सब कर रहे हैं। उन्हें समस्या से मतलब नहीं है।

जीतू पटवारी कमलनाथ को संदेश देना है कि आप बूढ़े हो गए

जीतू पटवारी ने अपने बयान में कहा कि शिवराज सिंह चौहान की सोच बूढ़ी हो गई है। इस पर पलटवार करते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह कही पर निगाहें कही पर निशाना है। जीतू पटवारी सीएम शिवराज को नहीं कमलनाथ को संदेश देना चाहते थे कि आप बूढ़े हो गए हैं अब घर बैठ जाइए। यह कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति है। जीतू पटवारी को कमलनाथ और दिग्विजय गम्भीरता से नहीं लेते हैं। साथ ही मंत्री सारंग ने जीतू पटवारी को राहुल गांधी की बच्चों की पुलिस के सदस्य तक बता दिया। साथ ही कहा कि जीतू पटवारी जो उम्र की बात सीएम शिवराज के लिए कह रहे हैं वो कमलनाथ पर भी लागू होती है। इसका मतलब पटवारी स्पष्ट रूप से कमलनाथ को संदेश दे रहे हैं कि पीसीसी की कुर्सी छोड़ घर पर बैठ जाए।

जीतू पटवारी अपनी नेतागिरी चमकाने में लगे हैं : मंत्री सारंग

मंत्री सारंग ने आगे कहा कि जीतू पटवारी कमलनाथ को अपना नेता और गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष नहीं मानते हैं। विधानसभा सत्र के पहले अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए वो अनर्गल बातें कर रहे हैं, जो अशोभनीय हैं। भाजपा सरकार लगातार यह प्रयास कर रही है कि युवाओं को सरकारी नौकरी मिल सके इसके लिए लगातार भर्तियां चल रही है। रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए हमने निवेश आमंत्रित किया है। साथ ही स्वरोजगार की भी हम कई योजनाएं लेकर आए हैं।

सीएम शिवराज की सोच बूढ़ी हो गई है: जीतू पटवारी

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साथा। उन्होंने कहा कि अपनी झूठी छवि चमकाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छोटे कर्मचारी, सीईओ, पटवारी को सस्पेंड कर नायक बनने की झूठी नौटंकी कर जनता को गुहराह करने का काम कर रहे हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। बार-बार परीक्षाएं निरस्त की जा रही है, रिजल्ट नहीं आ रहे हैं। सिलेबस बदला जा रहा है। विकलांगों ने रोजगार के लिए मशक्कत की उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। किसानों को खाद-बीज नहीं मिल रहा, उनकी कोई सुनने वाला नहीं। आदिवासियों पर अत्याचार, एनसीआरबी के आंकड़ों को लेकर पूरे देश में मप्र की छवि खराब है। शिवराज सिंह चौहान की सोच बूढ़ी हो गई है।

ये भी पढ़ें: मैहर के भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने की सत्ता संगठन में बदलाव की मांग, जेपी नड्डा को लिखा पत्र

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button