इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

खंडवा : बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष के बेटे की सगाई में चली गोली, दो घायल, लापरवाही पूर्वक हथियार रखने का मामला

खंडवा। मध्यप्रदेश खंडवा जिले के मच्छोंडी गांव में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष फाजिल पटेल के बेटे की सगाई समारोह के दौरान जश्न में अचानक गोली चल गई। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। घटना के दो दिन बाद पुलिस ने गिरीश उर्फ टिंकू ठक्कर के खिलाफ लापरवाही पूर्वक हथियार रखने का मामला दर्ज किया है।

डांस के दौरान चली गोली, दो घायल

सगाई समारोह में बाहर से बुलाई गई डांसर फिल्मी गानों पर डांस कर रही थी। इसी दौरान मेहमानों ने भी डांस करते हुए नोट उड़ाना शुरू कर दिया। नाच-गाने की मस्ती में इंदौर से आए गिरीश ठक्कर की कमर में रखी लाइसेंसी पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जिससे गिरीश और स्थानीय निवासी फिरोज खान घायल हो गए।

घायल फिरोज बोले- मस्ती में हुई लापरवाही

घायल फिरोज खान को पहले सरकारी अस्पताल और फिर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके पैर से गोली निकाली। फिरोज ने बताया कि डांस के दौरान मस्ती में लापरवाही हो गई, जिससे यह हादसा हुआ।

पुलिस ने खुद लिया संज्ञान

डीएसपी अनिल चौहान ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अस्पताल जाकर घायल से बयान लिए। हालांकि घायल पक्ष ने FIR दर्ज नहीं कराई, लेकिन पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए गिरीश ठक्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button