
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने पहली से 12वीं तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद कर दिए हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी 2022 से शुरू होनी है। गौरतलब है कि स्टूडेंट्स ये एग्जाम घर से ही दे सकेंगे। फिलहाल स्कूलों के माध्यम से अब सिर्फ ऑनलाइन क्लास लगेंगी।
कब आएगा शेड्यूल ?
जानकारी के मुताबिक, लोक शिक्षण संचालनालय जल्द ही एमपी बोर्ड एग्जाम को लेकर शेड्यूल जारी कर सकता है। इसमें परीक्षा के दिन और समय तय किए जाएंगे। इस दौरान सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ स्कूल में नियमित मौजूद रहेंगे।
ओपन बुक पैटर्न पर होगी परीक्षा!
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन ओपन बुक पैटर्न पर होगा। बता दें कि अलग-अलग स्लॉट में छात्र-छात्राओं को स्कूल बुलाया जाएगा। इसके बाद उन्हें क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट दे दी जाएगी।
कैसे होगी परीक्षा ?
- प्री-बोर्ड परीक्षा टेक होम के रूप होगी।
- छात्र स्कूलों से क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट्स लेकर घर जा सकेंगे।
- घर पर पेपर सॉल्व करने के बाद तय समय पर स्कूल में जमा करना होगा।
वेट एंड वॉच की स्थिति में बोर्ड एग्जाम!
10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम फरवरी में शुरू होंगे भी या नहीं इस पर भी अब तक फैसला होते नजर नहीं आ रहा है। एग्जाम को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है। जानकारी के मुताबिक, 31 जनवरी या फरवरी तक कोरोना का पीक आने की आशंका है। ऐसे में एग्जाम की तारीखों को आगे बढ़ाया जा सकता है।