इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

महू-नीमच हाईवे पर हादसा : ट्रक और बस की भिड़ंत में 2 लोगों की मौत; 17 घायल

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। महू-नीमच हाईवे पर यात्रियों से भरी बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 17 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ग्राम सरवन जमुनिया में खड़े ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम सरवन जमुनिया के पास हादसा हुआ है। इंदौर से रतलाम की ओर आ रही बस रोड पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस ड्राइवर और सहायक ड्राइवर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर स्टेरिंग में बुरी तरह से फंस गया था। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह 17 लोग हुए घायल

इस भीषण सड़क हादसे में हिना (19 वर्ष), कल्पना (22 वर्ष), महिपाल सिंह (20 वर्ष), प्रताप सिंह (32 वर्ष), प्रणव लाल (55 वर्ष), भूरा (70 वर्ष), हंसराज (24 वर्ष), शंभू (24 वर्ष), रामचंद्र पुत्र मोहन खटीक (35 वर्ष), सुरेश (55 वर्ष), हितेश (42 वर्ष), दीपक (22 वर्ष), जगदीश (32 वर्ष), रामलाल (28 वर्ष), गोपाल (30 वर्ष), राजा राम (28 वर्ष), गोपाल नाथ (20 वर्ष) घायल हुए हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button