
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सेंट्रल जेल के बाहर हुए मर्डर के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 72 घंटे के अंदर गांधी नगर पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। वारदात में शामिल 9 आरोपियों में से 5 को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 4 आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। 17 मई को कुछ बदमाशों ने दो लोगों पर चाकू से हमला कर दिया था। इनमें से एक की मौत हो गई थी, जबकि उसका साथी घायल हो गया था।
पुरानी रंजिश के कारण किया हमला
पुलिस ने इस मामले में आरोपियों राघवेंद्र उर्फ छोटू सेन, फैजल खान, दीपांशु सेन उर्फ तन्नू , राज सोमकुंवर और अजय पासवान को हिरासत में लिया है। असल में आरोपियों की मृतक से पहले से ही रंजिश चली आ रही थी। इस कारण उन्होंने मृतक और उनके साथियों को घेर कर उन पर हमला किया था। इस मामले में अपराध का इलाका गांधीनगर थाना क्षेत्र का था, जबकि पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और मृतक टीटनगर थाना क्षेत्र के निवासी थी। इसी कारण पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए गांधीनगर थाना पुलिस के साथ ही टीटी नगर थाने और क्राइम ब्रांच के चुनिंदा पुलिस कर्मियों की एक स्पेशल टीम गठित की थी। इस वारदात के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड के 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया, जबकि फरार अन्य 4 आरोपियों की तलाश जारी है।
आरोपियों का निकाला जुलूस
आरोपियों ने 17 मई की शाम को पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। सभी आरोपी टीटी नगर क्षेत्र के पंचशील के रहने वाले हैं। वहीं पुलिस ने मामले में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का गांधीनगर और टीटी नगर क्षेत्र में जुलूस निकाला। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गांधीनगर थाना प्रभारी सुनील मेहर के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। वहीं क्राइम ब्रांच और गांधीनगर पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
https://x.com/psamachar1/status/1792853261541834925
क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना 17 मई की शाम करीब 7 बजे भोपाल सेंट्रल जेल के गेट पर सांची पार्लर के पास की है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि, सुरेंद्र कुशवाहा और विकास वर्मा पैरोल पर आए अपने किसी साथी को छोड़ने जेल पहुंचे थे। साथी को जेल दाखिल कराने के बाद जब दोनों वापस लौट रहे थे, तभी कुछ लोगों ने दोनों पर चाकुओं से हमला कर दिया था।
एडिशनल डीसीपी जोन-4, मलकीत सिंह के मुताबिक, सतीश खरे को मर्डर केस में जेल हो चुकी है और वह एक महीने से पेरोल पर था। पेरोल खत्म होने पर शुक्रवार (17 मई) को विकास वर्मा, सुरेंद्र कुशवाहा निवासी टीटी नगर, दोस्त ईशु खरे के साथ बड़े भाई सतीश को जेल छोड़ने गया था। सतीश खरे को जेल छोड़ने के बाद तीनों जेल कैम्पस से बाहर निकले, तभी संदेश नरवारे, आकाश भदौरिया, छोटा चेतन उर्फ फैजल और दीपांशु सेन ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। सुरेंद्र की जांघ और विकास वर्मा के हाथ में चाकू लगा। दोनों घायलों को श्रद्धा अस्पताल ले जाया गया, जहां से सुरेंद्र की हालत गंभीर होने पर उसे एम्स ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमले के दौरान सुरेंद्र दौड़ता हुआ सेंट्रल जेल के गेट नंबर 2 के सामने पहुंचा और बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा।