ताजा खबरराष्ट्रीय

MGNREGA Wage Rates : अब मनरेगा मजदूरों को मिलेगा ज्यादा पैसा, मजदूरी दर में हुआ इजाफा; नोटिफिकेशन जारी, जानें किस राज्य में कितनी मिलेगी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरी दर में संशोधन को लेकर लेटेस्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) के तहत काम करने वाले मजदूरों को अब ज्यादा मजदूरी मिलेगी। मनरेगा मजदूरी दर में 3 से 10 फीसदी तक का इजाफा किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए औसत वेतन 289 रुपए होगा जबकि वित्त वर्ष 23-24 के लिए 261 रुपए है।

1 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें

वित्त वर्ष 2023-25 के लिए मजदूरी की दर में ये बढ़ोतरी 1 अप्रैल, 2024 से लागू होगी। सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मजदूरी दर में सबसे कम 3 फीसदी का इजाफा किया गया है, जबकि गोवा  में सबसे ज्यादा 10.6 फीसदी मजदूरी दर बढ़ाई गई है।

बजट के दौरान किया था ऐलान

संसद में पेश किए गए नरेंद्र मोदी सरकार के अंतरिम बजट के दौरान सरकार ने मनरेगा का बजट को बढ़ाने का ऐलान किया था। बीते 1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण के दौरान कहा था, कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मनरेगा बजट अनुमान को बढ़ाकर 86,000 करोड़ रुपए कर दिया गया है। इससे पहले वित्त वर्ष 2023-24 के लिए मनरेगा का बजट अनुमान 60,000 करोड़ रुपए था।

साल 2005 में की गई थी शुरुआत

ग्रामीण विकास मंत्रालय के जरिए मनरेगा मनरेगा (MGNREGA) प्रोग्राम की शुरुआत साल 2005 में की गई थी। इसकी गिनती दुनिया के सबसे बड़े रोजगार गारंटी योजनाओं में से एक के तौर पर होती है। इसके तहत सरकार एक न्यूनतम वेतन तय करती है, जिस पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को काम पर रखा जाता है। मनरेगा के तहत करवाए जाने वाले काम अकुशल होते हैं। जिसमें तालाब, गड्ढे खोदने से नालियां बनाने तक के काम शामिल होते हैं। योजना के तहत सालभर में 100 दिनों के रोजगार की गारंटी दी जाती है।

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु : सुसाइड की कोशिश करने वाले MDMK सांसद का निधन, लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने पर खाया था जहर; कार्डिएक अरेस्ट से गई जान

संबंधित खबरें...

Back to top button