भोपालमध्य प्रदेश

सुपोषण अभियान की शुरुआत, CM शिवराज ने बच्चों को ‘स्वर्ण प्राशन’ की दो बूंद पिलाई

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को आरोग्य भारती कार्यालय, तुलसी नगर भोपाल में सुपोषण अभियान के तहत स्वर्ण प्राशन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही सीएम ने बच्चों को स्वर्ण प्राशन की दो बूंद पिलाई। इस दौरान आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे, आरोग्य भारती के डॉ. अशोक कुमार बाजपेयी, भोपाल महानगर के अध्यक्ष डॉ. अभिजीत देशमुख मौजूद रहे।

स्वर्ण प्राशन बच्चों का इम्युनिटी बूस्टर!

प्रदेश सरकार कुपोषण का कलंक मिटाने और बच्चों में सुपोषण को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि स्वर्ण प्राशन बच्चों के लिए इम्युनिटी बूस्टर है।

‘ऋषि-मुनि ने 16 संस्कार बताए’

कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि ऋषि-मुनियों ने 16 संस्कार बताए हैं, जिसमें स्वर्ण प्राशन बच्चों के पोषण के लिए महत्वपूर्ण हैं। इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

पोषण आहार पर सरकार का ध्यान

सुपोषण अभियान के तहत सरकार बच्चों के पोषण आहार पर विशेष ध्यान दे रही है। बता दें कि आंगनबाड़ियों तक में बच्चों के पोषण आहार को लेकर सरकार द्वारा व्यवस्था की गई है। वहीं आरोग्य भारती भी सरकार के इस काम में सहयोग कर रही है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button