भोपालमध्य प्रदेश

MP Corona Update : 24 घंटे में 9305 नए केस, 9 संक्रमितों ने तोड़ा दम; भोपाल में सबसे ज्यादा मामले

मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को 80,930 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें 9,305 केस सामने आए हैं। प्रदेश में एक दिन 9 संक्रमितों ने दम तोड़ा है। फिलहाल प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 66 हजार पार है।

प्रमुख शहरों में संक्रमण की स्थिति

  • इंदौर में 1,784 नए संक्रमित सामने आए हैं। यहां सबसे ज्यादा 6 मौतें हुई हैं।
  • भोपाल में 7,449 लोगों की जांच करने के बाद 1936 लोग संक्रमित पाए गए। जबकि शुक्रवार को 4,298 सैंपल लेने के बाद 1508 केस पॉजिटिव आए थे।
  • जबलपुर में 662 नए संक्रमित मिले हैं। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 5,299 है।
  • ग्वालियर में 228 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 2,249 है।

प्रदेश में 9 मौतें

प्रदेश में 24 घंटे में 9 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। बता दें कि तीसरी लहर में ये मौतों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इंदौर में 6, रायसेन, रतलाम और उज्जैन में 1-1 मौत हुई है। हालांकि मृतकों में अधिकतर लोग दूसरी बीमारियों से पीड़ित थे।

इन जिलों में नए केस दर्ज

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को बालाघाट में 178, बैतूल में 181, छत्तरपुर में 110, दतिया में 115, धार में 173, होशंगाबाद में 199, कटनी में 159, खंडवा में 109, खरगोन में 154, रायसेन में 160, रतलाम में 120, रीवा में 151, सागर में 115, सीहोर में 300, सिवनी में 131, सीधी में 102, उज्जैन में 164, विदिशा में 253 जिले में संक्रमित मिले हैं।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button