इंदौरमध्य प्रदेश

Indore : मानसिक दिव्यांग नाबालिग से दुष्कर्म मामले में कलेक्टर ने बनाई जांच कमेटी, जल्द देगी रिपोर्ट

इंदौर। अनुभूति संस्था में रह रही नाबालिग के यौन शोषण के मामले में संस्था की घोर लापरवाही सामने आई है। पुलिस को जांच में पता चला है कि यहां एक ही कमरे में लड़कों और लड़कियों को रखा जाता था। इस मामले में इंदौर कलेक्टर ने एक जांच कमेटी गठित की है। महिला बाल विकास सामाजिक न्याय और डॉक्टरों की टीम जल्द इंदौर कलेक्टर को मामले में जांच रिपोर्ट देगी।

छह माह की गर्भवती है मानसिक दिव्यांग किशोरी

गुरुवार को विजय नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 74 स्थित अनुभूति विजन सेंटर में मानसिक दिव्यांग और मूक नाबालिग के गर्भवती होने का मामला सामने आया था। हालांकि, अगस्त 2022 से लेकर नवंबर 2022 तक नाबालिग अपने माता-पिता के घर रही। ऐसे में यह तय नहीं हो पा रहा कि दुष्कर्म कहां हुआ। अब तक के बयानों में किशोरी कुछ खास जानकारी भी नहीं दे सकी है। साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट भी उसकी बात नहीं समझ सकीं, जिसके बाद देर रात अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। कलेक्टर ने इस मामले को घोर लापरवाही मानते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button