जबलपुरमध्य प्रदेश

ट्रक में धान की भूंसी के बीच छिपा रखी थी लाखों की अंग्रेजी शराब, पर पुलिस से बच नहीं पाए

जबलपुर. मंगलवार रात को लखनादौन की ओर से आ रहे एक संदिग्ध ट्रक में भूंसे की बोरियां भरी हुई थीं, लेकिन जब पुलिस ने बोरियां हटाकर छानबीन की तो दंग रह गए। बोरियों के बीच लाखों की कीमत की अंग्रेजी शराब छिपाई गई थी। गौरतलब है कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर शराब तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

ऐसे पकड़ी गई अवैध शराब

बरगी पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात 2.30 बजे खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि लखनादौन की ओर से मिनी ट्रक नं. एमपी-19-जीए-4606 में भारी मात्रा में अवैध शराब (Illegal Liquor) लाई जा रही है। बरगी पुलिस जानकारी मिलते ही सुकरी तिराहा की ओर पहुंची, जहां एक ट्रक के आगे और पीछे एक कार रैकी करते हुए चल रही थी। पुलिस ने ट्रक और दोनों कारों को रुकवाने की कोशिश की लेकिन दोनों कार चालक वहां से भागने में कामयाब रहे। ट्रक चालक ने भी ट्रक को मोड़ने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर रोका गया।

बोरियों के पीछे रखी थी पेटियां

ट्रक रुकवाकर पुलिस ने तलाशी शुरू की। पूछताछ में चालक ने अपना नाम अमित पोरिया उम्र 27 वर्ष निवासी-चांदमारी पहाड़ी बड़ी पानी की टंकी के पास थाना घमापुर और दूसरे ने अपना नाम अश्वनी पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम चौखड़ा चौकी गौर थाना बरेला बताया। ट्रक की तलाशी लेने पर शुरुआत में पुलिस को धान की बोरियां रखी नजर आईं, लेकिन पीछे की ओर शराब की पेटियां रखी हुई थीं।

 

पकड़ी गई इतनी कीमत की शराब

तलाशी में पुलिस को 5 पेटी ब्लैंडर्स प्राइड में 60 बॉटल, मैकडावल नंबर-1 रम की 7 पेटी में 84 बॉटल, 12 पेटी में 1152 नाइंटी एमएल, और 3 पेटी में 144 क्वार्टर मिले। वहीं 3 कार्टून में मैकडावल विस्की की 36 बॉटल, 2 कार्टून में 96 पाव, 3 कार्टून में रॉयल स्टैग के 36 बॉटल, 4 कार्टून में बैगपाईपर विस्की के 192 पाव, 2 कार्टून में बैगपाईपर की 24 बॉटल, 5 कार्टून में बैगपाईपर विस्की 90 एमएल के 480 पाव, 119 पेटियो में गोवा विस्की के 5950 पाव मिले। पुलिस के मुताबिक जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख 30 हजार रुपए है।

आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

उक्त शराब के परिवहन के संबंध में पकड़े आरोपी कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद शराब व वाहन को जब्त करते हुए दोनों आरोपियों के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं आरोपियों से कार से भागने वालों के नाम पूछे गए, जिसमें छोटू माली निवासी-बरगी बायपास, मोन्टी शुक्ला निवासी-चांदमारी पहाड़ी थाना घमापुर, हर्षित यादव निवासी-चांदमारी तलैया थाना घमापुर, हर्षित पटेल निवासी-ग्राम चौखड़ा चौकी गौर थाना बरेला के नाम सामने आए। पुलिस ने सभी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए चारों की तलाश शुरू कर दी है।

कार्रवाई में इनकी अहम भूमिका

  • बरगी थाना प्रभारी रितेश पांडे,
  • सउनि. रवि सिंह परिहार,
  • आरक्षक अनिल सनोडिया,
  • इन्द्र कुमार विश्वास,
  • बसंत मेहरा,
  • अनुज बघेल

जबलपुर संभाग की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button