इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर-मुंबई हाईवे पर अनियंत्रित होकर यात्री बस पलटी, दबने से दो की मौत, 8 घायल

इंदौर-मुंबई हाईवे पर गुरुवार सुबह यात्री बस पलटने से भीषण हादसा हो गया है। हादसा मानपुर के पास जानापाव कुटी ब्रिज पर हुआ। जिसमें दो लोगों की बस के नीचे दबने के कारण मौत हो गई। वहीं 8 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर और हेल्पर ने शराब पी रखी थी। ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया।

बस में मिली शराब की बोतलें

बताया जा रहा है कि नासिक से इंदौर आ रही सिटी लिंक बस एमपी 41 एमएन 0999 अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मुख्य चालाक बस के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल है। वहीं 8 से ज्यादा यात्री भी इस हादसे में घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए इंदौर पहुंचाया। पुलिस को बस के केबिन से शराब की बोतलें मिली है। जिससे ड्राइवर और हेल्पर के नशे में होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button