
भोपाल/शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी आज (1 जुलाई) एक बार फिर मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। वे शहडोल जिले के लालपुर एवं पकरिया से राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में वे लाभार्थियों को सिकल सेल अनुवंशिक स्थिति कार्ड भी वितरित करेंगे। पीएम मोदी मध्य प्रदेश में लगभग 3.57 करोड़ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) कार्डों के वितरण की भी शुरुआत करेंगे।
महज चार दिन के बाद पीएम मोदी का यह दूसरा एमपी दौरा है। पीएम 27 जून को भोपाल दौरे के बाद शहडोल जाने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
- पीएम मोदी सबसे पहले जबलपुर पहुंचेंगे, इसके बाद शहडोल आएंगे।
- दोपहर 3:25 बजे – पीएम मोदी हेलीपैड लालपुर(शहड़ोल) पहुंचेंगे।
- दोपहर 3:30 बजे – लालपुर स्टेज सभा स्थल पर आम सभा को संबोधित करेंगे।
- शाम 4:45 बजे – पकरिया ग्राम के लिए रवाना होंगे।
- शाम 5 से 6.25 बजे – पकरिया में 1:15 घंटे का जनजातीय समुदाय का कार्यक्रम।
- जिसके बाद पकरिया में जन जातीय समुदाय के लोगो के साथ भोजन कर जन जातीय लोगों से संवाद करेंगे।
- अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मलित होकर शाम 6:40 जबलपुर डुमना एयपोर्ट रवाना होंगे।
#जबलपुर/शहडोल – पीएम #मोदी आज शहडोल दौरे पर, 3:25 पर हेलीपैड लालपुर(शहड़ोल) आएंगे, लालपुर सभा स्थल पर आम सभा को संबोधित कर 4:45 तक रहेंगे,इसके बाद जायेंगे पकरिया ग्राम जहां 1:15 घंटे रुकेंगे, ये है आज का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
@narendramodi #SickleCellMission… pic.twitter.com/2wflaN4KJ8— Peoples Samachar (@psamachar1) July 1, 2023
सिकल सेल रोग को खत्म करने का प्रयास
यह जानकारी शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि मिशन का उद्देश्य विशेष रूप से आदिवासी आबादी के बीच सिकल सेल रोग से उत्पन्न गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करना है। यह कार्यक्रम 2047 तक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में सिकल सेल रोग को खत्म करने के केंद्र के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। मिशन की घोषणा केंद्रीय बजट 2023 में की गई थी।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की करेंगे शुरुआत
इस दौरान पीएम मोदी मध्य प्रदेश में लगभग 3.57 करोड़ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) कार्डों के वितरण की भी शुरुआत करेंगे। प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि पीएम मोदी ‘रानी दुर्गावती गौरव यात्रा’ के समापन में भी हिस्सा लेंगे।
पकरिया गांव का दौरा करेंगे पीएम
वीडी शर्मा ने कहा- शहडोल जिले में मोदी के स्वागत के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री जिले के पकरिया गांव का दौरा करेंगे और आदिवासी नेताओं, स्वयं सहायता समूहों, पेसा (अनुसूचित क्षेत्रों के लिए पंचायत विस्तार अधिनियम) समितियों के नेताओं और ग्राम-स्तरीय फुटबॉल क्लब के कप्तानों से बातचीत करेंगे।
पकरिया गांव का समीकरण
पकरिया गांव में 4700 लोग निवास करते हैं, जिसमें 2200 लोग मतदान करते हैं। गांव में 700 घर जनजातीय समाज के हैं, जिनमें गोंड समाज के 250, बैगा समाज के 255, कोल समाज के 200, पनिका समाज के 10 और अन्य समाज के लोग रहते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पकरिया गांव में आम के बगीचे में 362 लोगों से संवाद करेंगे। इनमें जनजातीय समाज के 100, पेसा एक्ट से संबंधित 62, स्व सहायता समूह की 100 महिला सदस्य और फुटबॉल क्लब के 100 खिलाड़ी होंगे। इसके अलावा वे जनजातीय समुदाय के 26 लोगों के साथ भोजन करेंगे।
ये भी पढ़ें: MP News : 1 जुलाई को शहडोल आएंगे PM मोदी, नेताओं और कर्मचारियों का हुआ कोविड टेस्ट