भोपालमध्य प्रदेश

केन बेतवा लिंक परियोजना पर बैठक; सीएम शिवराज ने बोले- जल जीवन मिशन में जन भागीदारी को किया जाएगा प्रोत्साहित

भोपाल। जल जीवन मिशन केन बेतवा लिंक परियोजना पर शनिवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि जल जीवन मिशन में जन भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: लहसुन की फसल में लगाई आग, कम दाम मिलने से किसान नाराज; भारत माता की जय के नारे लगाए, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

 जल जीवन मिशन में होंगे जल सम्मेलन

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जल जीवन मिशन में जल सम्मेलन आयोजित कर जन-भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा। गांव-गांव में पानी का पैसा जमा कराने के लिए लोगों में दायित्व बोध विकसित करने के उद्देश्य से अभियान चलाया जाएगा। मिशन में पन्ना, दमोह क्षेत्र में सिंचाई के लिए केनाल इरिगेशन के क्रियान्वयन का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।


लक्ष्य पूरा करने कार्य में जल्दबाजी न करें: सीएम

सीएम शिवराज ने कहा, लक्ष्य पूरा करने कार्य में जल्दबाजी नहीं की जाए। जहां भूमिगत जल का प्रमाणिक स्रोत हो, वहीं से जल प्रदाय की व्यवस्था जल जीवन मिशन में सुनिश्चित की जाए। बुंदेलखंड क्षेत्र में भूमिगत जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है। अतः क्षेत्र में समूह योजनाओं पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: रायसेन में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, ससुर-बहू सहित पोती की मौत

नई पाइप-लाइन बिछाई जाए: सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि जल जीवन मिशन में आंगनबाड़ी और स्कूलों को प्राथमिकता के आधार पर नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए। नल से जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिन बसाहटों में पूर्व से पाइप-लाइन डली हुई हैं, वे पाइप लाइन यदि कमजोर हैं तो योजना के कनेक्शन उन पाइप लाइनों से नहीं किए जाएं। पुरानी कमजोर पाइप-लाइनों के स्थान पर पूरी नई पाइप-लाइन बिछाई जाए।

1376 गांवों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी

बैठक में जानकारी दी गई कि केन-बेतवा लिंक परियोजना में मप्र को 8.11 लाख हेक्टेयर वार्षिक सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। प्रदेश के केन-कछार में 18 तहसील और 1376 गांवों को सिंचाई और पेयजल की सुविधा प्राप्त होगी। बेतवा-कछार में 10 तहसील और 673 ग्रामों को सिंचाई और पेयजल की सुविधा प्राप्त होगी। जल जीवन मिशन में समूह नल-जल योजना में मई- 2020 से अब तक 26 लाख 88 हजार परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराया गया है।

ये भी पढ़ें: बीजेपी महासचिव विजयवर्गीय ने 48 सेकंड में लगाए 59 पुशअप, नरोत्तम मिश्रा ने बल्लेबाजी में आजमाया हाथ; मारे चौके-छक्के

बैठक में ये रहे उपस्थित

सीएम शिवराज, केन्द्रीय जल-शक्ति एवं खाद्य उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, केन्द्रीय जलशक्ति एवं जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री श्री विश्वेश्वर टुडू तथा प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव की उपस्थिति में जल जीवन मिशन और केन बेतवा लिंक पर आयोजित बैठक को मंत्रालय में संबोधित कर रहे थे।

मप्र की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button