बॉलीवुडमनोरंजन

Balwinder Safri Death: पंजाबी सिंगर बलविंदर सफरी का निधन, 63 साल की उम्र में इंग्लैंड में ली अंतिम सांस

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। भांगड़ा स्टार सिंगर बलविंदर सफरी का निधन हो गया है। उन्होंने 63 साल की उम्र में इंग्लैंड में अंतिम सांस ली। बलविंदर के निधन की जानकारी उनके परिवार ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर दी। उन्होंने लिखा- हम आप लोगों को यह बताना चाह रहे हैं कि हमारे लीजेंड बलविंदर सफरी का निधन हो गया है। हम अनुरोध करते हैं कि आप हमारी प्राइवेसी का सम्मान करेंगे। आप सभी का धन्यवाद।

86 दिन से अस्पताल में थे भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बलिवंदर को 20 अप्रैल को इंग्लैंड के वॉल्वरहैम्प्टन शहर के न्यू क्रॉस अस्पताल में एडमिट किया गया था। इसके दो दिन के बाद उनकी ट्रिपल बाइपास सर्जरी हुई थी। सर्जरी के बाद उन्हें कुछ और परेशानियां हुईं, जिसके बाद उनकी एक और सर्जरी की गई थी। इसके बाद भी बलविंदर की हालत ठीक नहीं हुई बल्कि और बिगड़ती गई, जिसके कारण वह कोमा में चले गए।

जब उनका सीटी स्कैन किया गया तो पता चला कि सिंगर का ब्रेन डैमेज हो गया है। हालांकि अस्पताल में 86 दिन बिताने के बाद उन्हें छुट्टी मिल गई थी। घर जाने के बाद ठीक भी हो रहे थे, लेकिन अचानक मौत की खबर ने सभी को झकझोर दिया है। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- इंदौर में Ranveer Singh के बोल्ड फोटोशूट का विरोध, नेकी की दीवार पर जुटाए कपड़े

सफारी बॉयज बैंड का किया था गठन

पंजाब में जन्मे सिंगर बलविंदर सफरी सिंगर को लोग भांगड़ा स्टार के नाम से भी जानते हैं। उन्होंने साल 1990 में सफारी बॉयज बैंड का गठन किया था। बलविंदर को ‘वे पांव भांगड़ा’, ‘चान मेरे मखना’, ‘यार लंगड़े’ जैसे पंजाबी फोक के लिए पहचाना जाता था।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button