
भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों सात दिवसीय ब्रिटेन दौरे पर हैं। उन्होंने कल कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में कश्मीर को तथाकथित हिंसक जगह करार दिया। इसके साथ ही पुलवामा हमले में मारे गए शहीदों का भी अपमान किया। इस पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारत को बदनाम करने का राहुल गांधी ने कभी मौका नहीं छोड़ा। इसलिए वह हमारे देश की विदेश की धरती पर जाकर मखौल उड़ाते हैं।
कांग्रेस अब जीरो पर आ गई है : गृह मंत्री
गृह मंत्री ने आगे कहा कि राहुल गांधी कभी भारतीय लोकतंत्र को खतरे में बताते हैं। इससे पहले वैक्सीन पर, सेना पर, पुलवामा के शहीदों पर उंगली उठाई देते हैं। चीन का गुणगान करते हैं। राहुल गांधी की स्थिति खुद ऐसी है कि वह कभी भी भारत को नीचा दिखाने में कोई मौका नहीं छोड़ते। प्रदेश का प्रत्येक देश भक्त इसलिए राहुल बाबा और कांग्रेस के खिलाफ रहता है। परिणाम आपके सामने हैं। पिछले दो दिन में कांग्रेस के हाथ से दो प्रांत निकल गए। कांग्रेस अब जीरो पर आ गई है।
गृह मंत्री @drnarottammisra ने #राहुल_गांधी पर तंज कसते हुए कहा- #भारत को बदनाम करने का राहुल गांधी ने कभी मौका नहीं छोड़ा। इसलिए वह हमारे #देश की विदेश की धरती पर जाकर मखौल उड़ाते हैं। #चीन का गुणगान करते हैं। #प्रदेश का प्रत्येक देश भक्त इसलिए राहुल बाबा और #कांग्रेस के खिलाफ… https://t.co/GxkU6DPwUh pic.twitter.com/IoKL9V4pST
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 4, 2023
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल ने चीन की तारीफ की
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने अपने संबोधन में चीन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि चीन शांति का पक्षकार है। आप चीन में जो इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे, एयरपोर्ट और वहां का विकास देखते हैं, यह सब प्रकृति से जुड़ा हुआ है। चीन प्रकृति के साथ काफी मजबूती से जुड़ा है। राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर को तथाकथित हिंसक जगह बताया, पुलवामा में मारे गए शहीदों पर सवाल उठाए, पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वे भारत के विचार को मार रहे हैं, भारत में लोकतंत्र खतरे में हैं।
ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज का राहुल गांधी पर हमला, कहा- कांग्रेस का नया एजेंडा है, विदेशों में भारत को बदनाम करो