अंतर्राष्ट्रीय

France: लियॉन शहर के 7 मंजिला इमारत में लगी आग, 5 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत

फ्रांस के लियॉन शहर में 15 नवंबर की देर रात एक 7 मंजिला इमारत में आग लग गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में 3 से 15 साल के पांच बच्चे भी शामिल हैं। 170 दमकलकर्मियों की मदद से आग पर अभी काबू पा लिया गया है। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।

हादसे में 14 लोग घायल

इस हादसे में 14 लोग घायल भी हुए, इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में दो दमकलकर्मी भी शामिल हैं। आग तड़के तीन बजे के आसपास लगी थी। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर लगी और फिर ऊपर की ओर फैलती चली गई।

गृहमंत्री ने कही ये बात

फ्रांस के गृहमंत्री जेराल्ड डार्मैनिन ने बताया कि, यह आग लियॉन शहर के वॉल्क्स-एन-वेलिन शहर की एक इमारत में लगी। आग पर काबू पा लिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है। वह इस मामले को लेकर राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के लगातार संपर्क में हैं।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button